ग्रेटर नोएडा, 19 जुलाई . ग्रेटर नोएडा के डाढ़ा गांव के 104 किसानों को छह फीसदी आबादी भूखंड के आवंटन पत्र जल्द दे दिए जाएंगे. इनमें से समान आकार वाले 40 भूखंडों का Saturday को ड्रॉ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में संपन्न हुआ.
दादरी विधायक के प्रतिनिधि सुरेश शर्मा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह और ओएसडी गिरीश कुमार झा के समक्ष समान आकार वाले इन भूखंडों का ड्रा कराया गया. पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए ड्रा प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई.
दरअसल, डाढ़ा गांव के किसानों की जमीन का अधिग्रहण करने के बाद से लंबे अर्से से छह फीसदी आवासीय भूखंड लंबित थे. इन किसानों ने भूखंड पाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार से भी गुहार लगाई थी. सीईओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आबादी भूखंड शीघ्र देने के निर्देश दिए. नियोजन विभाग से 104 भूखंडों को नियोजित करने के तुरंत बाद छह फीसदी आबादी भूखंड विभाग की तरफ से भी प्रक्रिया पूरी करते हुए Saturday को समान आकार के 40 भूखंडों का ड्रा कराया गया.
दादरी विधायक के प्रतिनिधि सुरेश शर्मा ने ड्रा की पारदर्शी प्रक्रिया के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सहराना की. भूखंड पाने वाले किसानों ने खुशी जताते हुए प्राधिकरण के प्रति आभार जताया. प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह ने कहा है कि इन किसानों को आवंटन पत्र शीघ्र जारी कर लीज डीड की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. सीईओ एनजी रवि कुमार का कहना है कि किसानों को छह फीसदी आवासीय भूखंड देना प्राधिकरण की पहली प्राथमिकता है. डाढ़ा की तरह ही अन्य गांवों के पात्र किसानों को भी आबादी के भूखंड शीघ्र आवंटित किए जाएंगे. इस दौरान वरिष्ठ प्रबंधक नियोजन सुधीर कुमार, प्रबंधक प्रमोद कुमार व संदीप रावल आदि मौजूद रहे.
–
पीकेटी/एएस
The post ग्रेनो प्राधिकरण में डाढ़ा के 104 किसानों को आबादी भूखंड मिले, समान आकार के 40 भूखंडों का हुआ ड्रा first appeared on indias news.
You may also like
साप्ताहिक राशिफल 21 जुलाई से 27 जुलाई 2025 तक
दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 'संडे ऑन साइकिल' रैली का आयोजन, युवाओं ने बताया सराहनीय कदम
बारिश में सेहतमंद स्नैक्स: जानें क्या खाएं इस मौसम में!
मेरठ: दारोगा की ड्रेस पहनकर गर्लफ्रेंड के घर जाता था, करता था ऐसी हरकत… एक शक से खुली पोल
बड़वानी में युवा व्यापारी से 22 लाख रुपये की ठगी, साइबर ठगी के लिए अपनाया लालच वाला तरीका