रांची, 28 जुलाई . झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था में एक नया कीर्तिमान जुड़ा है. रांची सदर अस्पताल को ‘कायाकल्प योजना’ के तहत देशभर में प्रथम स्थान मिला है. इसे 50 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया गया. साथ ही, इको-फ्रेंडली जिला अस्पताल श्रेणी में भी रांची सदर ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जिसके लिए उसे 10 लाख रुपये का अतिरिक्त पुरस्कार मिला.
कायाकल्प योजना, भारत सरकार की ओर से सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं में स्वच्छता, सफाई और संक्रमण नियंत्रण को बढ़ावा देने के लिए की गई एक पहल है. इसका उद्देश्य उन सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को मान्यता देना और प्रोत्साहित करना है, जो स्वच्छता और संक्रमण नियंत्रण के उच्च मानकों को बनाए रखते हैं.
रांची के नामकुम स्थित लोक स्वास्थ्य संस्थान के प्रेक्षागृह में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने रांची सदर अस्पताल सहित 744 उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले संस्थानों को चेक, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए. डॉ. अंसारी ने कहा, “स्वास्थ्य व्यवस्था को जनता के अनुकूल और सशक्त बनाने तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा.”
उन्होंने बताया कि राज्य में छह नए मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं और जल्द ही रिम्स-2 की स्थापना तथा रोबोटिक सर्जरी की शुरुआत होगी. उन्होंने घोषणा की कि सभी जिला अस्पतालों को चार-चार नई एम्बुलेंस प्रदान की जाएगी. साथ ही, राज्य के दूरस्थ गांवों तक 15,000 स्ट्रेचर उपलब्ध कराए जाएंगे ताकि मरीजों को खाट या मचिया पर ढोने की मजबूरी खत्म हो.
सम्मानित संस्थानों में सीएचसी ओरमांझी (इको-फ्रेंडली श्रेणी), सिमडेगा सदर (एनक्वास एवं लक्ष्य सर्टिफिकेशन), 11 सदर अस्पताल, 31 सीएचसी, 48 शहरी/प्राथमिक केंद्र और 380 आयुष्मान आरोग्य मंदिर शामिल हैं. रांची और रामगढ़ सदर अस्पताल को मुस्कान प्रमाण पत्र भी दिया गया. कार्यक्रम में खिजरी विधायक राजेश कच्छप, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, एनएचएम के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा, मेडिकल कॉरपोरेशन के एमडी अबु इमरान समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और चिकित्सक मौजूद रहे.
–
एसएनसी/एएस
The post कायाकल्प योजना में रांची सदर अस्पताल देश में अव्वल, मिला 50 लाख का पुरस्कार appeared first on indias news.
You may also like
मात्र 1 दिन मेंˈ मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
आज का मीन राशिफल, 29 जुलाई 2025 : आज भाग्य का मिलेगा साथ, दिन रहेगा लाभदायक
आखिर क्यों नहीं कियाˈ जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी
अपने इस अंग मेंˈ खीरे डाल कर बेच रहा था लड़का, देखते ही हो जाएगी उल्टी, देखकर सबके उड़ गए होश
उत्तराखंड का मौसम 29 जुलाई 2025: देहरादून समेत 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, चीन सीमा पर सड़क मलबे से बंद