New Delhi, 19 सितंबर . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों का पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने समर्थन किया. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने ‘वोट चोरी’ के अलग-अलग पैटर्न तय किए हैं, जिन्हें राहुल गांधी ने उजागर किया है.
पूर्णिया से Lok Sabha सांसद पप्पू यादव ने से बातचीत में कहा, “राहुल गांधी संविधान की रक्षा और आम आदमी के वोट के अधिकार के लिए आवाज उठा रहे हैं. राहुल गांधी ने साफतौर पर कहा है कि लोगों के वोट काटे जा रहे हैं. मैं पूछता हूं कि इसके पीछे कौन है और क्यों इतनी बड़ी तादाद में वोट काटे जा रहे हैं? मुद्दा यह है कि चुनाव आयोग ने ‘वोट चोरी’ के अलग-अलग पैटर्न तय किए हैं, जिन्हें राहुल गांधी ने उजागर करने का काम किया है.”
पप्पू यादव ने चुनाव आयोग को भाजपा-आरएसएस का एजेंट बताते हुए कहा, “चुनाव आयोग प्रो-भाजपा और आरएसएस है. वे एंटी-संविधान, एंटी-दलित, एंटी-ओबीसी और एंटी-नेशन हैं. ऐसे लोगों को इस पद पर नहीं रहना चाहिए.”
सांसद ने महागठबंधन की एकता पर जोर देते हुए कहा, “सबकी अपनी-अपनी पार्टी है और कांग्रेस का अपना तरीका है. हमारी पांच गारंटी हैं और उसको लेकर बैठकें हो रही हैं. लोगों को जो काम चाहिए, हम उस पर काम कर रहे हैं. हर पार्टी का मेनिफेस्टो कोई और तैयार नहीं कर सकता. राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘वोट अधिकार यात्रा’ निकाली गई और इस दौरान आम लोगों का खूब समर्थन भी मिला है.”
पप्पू यादव ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर हमला बोलते हुए कहा, “धीरेंद्र शास्त्री जैसे लोग मार्केटिंग के लिए Government प्रायोजित काम करते हैं. उनकी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता. ये मूर्ख टाइप के लोग हैं, जिनका ज्ञान से लेना-देना नहीं है. India की संस्कृति का पता नहीं है. इनकी बातों को लोग हल्के में लेते हैं और ऐसे लोगों को नेपाल और Pakistan भेज देना चाहिए.”
–
एफएम/एबीएम
You may also like
CEAT Awards: रोहित शर्मा को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के लिए खास सम्मान, सिएट अवॉर्ड्स में छाए भारतीय खिलाड़ी
उत्तर प्रदेश में बिना गठबंधन के पंचायत चुनाव लड़ेगा रालोद: त्रिलोक त्यागी
भारतीय संस्कृति के प्रणेता एवं प्रचारक हैं महर्षि वाल्मीकि : महेश चंद्र श्रीवास्तव
अयोध्या के लिए नई उड़ानों की शुरुआत, श्रद्धालुओं के लिए आसान यात्रा
फहीमा खातून के सामने भीगी बिल्ली बन गई थीं इंग्लिश क्रिकेटर्स, हारकर भी दिल जीत गई बांग्लादेशी खिलाड़ी