Mumbai , 6 अगस्त . बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन ने अभिनेता वत्सल सेठ को उनके 45वें जन्मदिन पर उन्हें मजेदार तरीके से बधाई दी. अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने वत्सल को फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ की याद दिलाते हुए विश किया.
बता दें कि ‘टार्जन: द वंडर कार’ 2004 में रिलीज हुई थी और इसमें अजय और वत्सल ने साथ में काम किया था.
अजय देवगन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वे, वत्सल और अभिनेत्री काजोल एक साथ नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में वत्सल की पत्नी इशिता दत्ता भी दिखाई दे रही हैं.
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए अजय ने एक मजेदार कैप्शन लिखा. उन्होंने लिखा, “जब भी आपको मेरी जरूरत हो, एक पर्पल कार को ढूंढना… जन्मदिन मुबारक हो वत्सल सेठ.”
उनके पोस्ट में पर्पल कार का मतलब फिल्म ‘टार्जन: द वंडर कार’ की मशहूर पर्पल कार से है, जो फिल्म का एक अहम हिस्सा थी.
इस फिल्म में वत्सल शेठ और अजय देवगन के अलावा, आयशा टाकिया, फरीदा जलाल, अमरीश पुरी, सदाशिव अमरापुरकर, गुलशन ग्रोवर, राजपाल यादव, मुकेश तिवारी, सिकंदर खरबंदा, और शक्ति कपूर अहम रोल में थे.
फिल्म की कहानी देवेन चौधरी नामक एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर पर आधारित है, जो अपनी मां सुहासिनी और बेटे राज के साथ रहता है. देवेन ने एक कार डिजाइन की, जिसे उसने डीसी नाम दिया. उसके पास एक पुरानी मॉरिस माइनर कार भी है, जिसे वह ‘टार्जन’ कहता है, जो उसके दिवंगत पिता से मिली थी. यह कार एक खास सजावट की वजह से टार्जन के किरदार से जुड़ी हुई है. देवेन अपनी कार के डिजाइन को लेकर एक निजी कंपनी ‘फोरफॉक्स’ के साथ काम करता है, लेकिन कंपनी के कार्यकारी राकेश कपूर और उसके साथी डिजाइन चुरा लेते हैं और इसे अपने नाम पर रजिस्टर करवा लेते हैं.
देवेन पुलिस में शिकायत करता है, लेकिन पुलिस अधिकारी संजय शर्मा उसके खिलाफ हो जाता है, और उसे चुप कर दिया जाता है, जिसके कारण देवेन की मौत हो जाती है. बारह साल बाद, उसका बेटा राज, जो अब बड़ा हो चुका है, कॉलेज जाता है और इस दौरान उसकी नजर अपने पिता की पुरानी कार ‘टार्जन’ पर पड़ती है, जिसे वह 5000 रुपए में खरीदता है और उसे नया डिजाइन देने का काम शुरू करता है.
पिता के सपने को पूरा करने के लिए वह नए डिजाइन द्वारा तैयार की गई कार को ‘डीसी’ नाम देता है. देवेन की आत्मा इस कार के जरिए अपने दुश्मनों से बदला लेने लगती है.
इस फिल्म का निर्देशन अब्बास-मस्तान ने किया था.
–
पीके/एएस
The post अजय देवगन ने वत्सल सेठ को दी जन्मदिन की बधाई, ‘टार्जन: द वंडर कार’ की दिलाई याद appeared first on indias news.
You may also like
अपनी किचन से आज ही निकाल फेंकें 3 चीज, आपकी सेहत को कर रही हैं खराब, डॉ अमित ने दी सलाह
65 साल की महिला ने छेड़छाड़ करने पर एक शख्स को कुल्हाड़ी से काट डाला, पुलिस ने किया अरेस्ट
किसी जेनवन वोटर का नाम कटा हो तो बताएं... SIR पर सुरजेवाला और ओवैसी के आरोपों पर चुनाव आयोग का पलटवार
Bihar: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के आवासीय प्रमाण पत्र को लेकर बवाल, जानिए साइबर थाने को साथ लेकर क्यों एक्टिव हुई पुलिस?
गुरुग्राम के राजीव चौक में कैब का इंतजार कर रही थी मॉडल, घूरने लगा युवक, फिर पेंट की जिप खोल करने लगा गंदी हरकत