मुंबई, 2 जुलाई . यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की ‘वॉर 2’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मेकर्स ने ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर को फिल्म प्रमोशन के दौरान एक-दूसरे से दूर रखने का फैसला किया है.
इस फैसले के पीछे की वजह पर मेकर्स का कहना है कि फिल्म में दोनों स्टार्स एक-दूसरे से जबरदस्त लड़ाई करते हैं. अगर दोनों प्रमोशन में साथ दिखेंगे, तो लोगों को उनकी दुश्मनी उतनी असली नहीं लगेगी. दर्शकों को पूरी तरह से दुश्मनी और टक्कर का अनुभव देने के लिए यह फैसला लिया गया.
फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सूत्र ने इस बारे में कहा, ”ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर फिल्म का प्रमोशन अलग-अलग करेंगे. दोनों किसी भी प्रमोशनल वीडियो में एक साथ नहीं दिखेंगे, और न ही फिल्म रिलीज से पहले एक साथ कहीं भी नजर आएंगे. फिल्म में दोनों स्टार्स का आमना-सामना भारतीय सिनेमा के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा. फिल्म में जब दोनों टकराएंगे, तो बड़े पर्दे पर जबरदस्त एक्शन और खूनी जंग देखने का मजा अलग ही होगा. इसलिए प्रमोशन में दोनों को दूर रखा जा रहा है, ताकि फिल्म का रोमांच और उनकी टक्कर का असर लोगों के मन में बना रहे.”
‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें ‘एक था टाइगर’, ‘वॉर’, और ‘पठान’ जैसी फिल्में भी शामिल हैं. ‘वॉर’ को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था, जबकि इसके सीक्वल यानी ‘वॉर 2’ को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन मेजर कबीर धालीवाल की भूमिका में वापसी करेंगे, जबकि जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी.
सूत्रों की मानें तो वाईआरएफ का मानना है कि दर्शकों को सबसे पहले ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर की दुश्मनी फिल्म में देखने को मिले, उसके बाद ही दोनों प्रमोशन में साथ नजर आएं. अगर दोनों पहले साथ में दिखेंगे, तो फिल्म में दिखाई जाने वाली दुश्मनी का असर कम हो जाएगा. लोगों को फिल्म का सबसे बेहतरीन अनुभव देने के लिए यह बड़ा कदम उठाया गया है.
‘वॉर 2’ 14 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज होगी.
–
पीके/एबीएम
The post ‘वॉर 2’ के रिलीज होने तक ऋतिक रोशन और एनटीआर जूनियर रहेंगे दूर, मेकर्स ने लिया फैसला first appeared on indias news.
You may also like
Rishabh Pant ने सिर्फ 24 इनिंग में दिया करिश्मे को अंजाम, तोड़ा Tim Southee का बड़ा रिकॉर्ड
सोलंग वैली में भारी बारिश से मलबा आया, मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध
अमरनाथ यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू से रवाना
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे रांची, गढ़वा हुए रवाना
काइली पेज का आकस्मिक निधन: वयस्क फिल्म उद्योग की चमकती सितारे की कहानी