मुंबई, 25 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद महाराष्ट्र के पर्यटकों को सुरक्षित वापस लाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष उड़ानों की व्यवस्था की है.
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर अब तक लगभग 500 पर्यटक श्रीनगर से मुंबई लौट चुके हैं. आज इंडिगो की तीसरी विशेष उड़ान 232 पर्यटकों को लेकर दोपहर में श्रीनगर से रवाना होगी और शाम को मुंबई पहुंचेगी.
पहलगाम के बैसरन वैली में हुए इस आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें महाराष्ट्र के छह पर्यटक भी शामिल थे. इस घटना के बाद कश्मीर में फंसे पर्यटकों में दहशत फैल गई, जिसके चलते महाराष्ट्र सरकार ने तुरंत उनके लौटने की व्यवस्था की.
गुरुवार को इंडिगो और एयर इंडिया की दो विशेष उड़ानों के जरिए 184 पर्यटकों को श्रीनगर से मुंबई लाया गया. इनमें से एक उड़ान में 65 पर्यटक सुबह मुंबई पहुंचे थे. सभी खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है.
आज की तीसरी विशेष उड़ान (इंडिगो 6E 3251) 232 पर्यटकों को लेकर शाम 5:45 बजे मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर उतरेगी. इस उड़ान में शामिल यात्रियों की सूची राज्य सरकार ने पहले ही जारी कर दी है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल इस पर निगरानी रख रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर और विशेष उड़ानें संचालित की जाएंगी ताकि सभी पर्यटक सुरक्षित घर लौट सकें.
महाराष्ट्र सरकार ने श्रीनगर में फंसे पर्यटकों की सहायता के लिए वरिष्ठ बीजेपी नेता और मंत्री गिरीश महाजन को वहां भेजा है. मुंबई हवाई अड्डे पर व्यवस्था संभालने के लिए बीजेपी नेता आशीष शेलार और मंगल प्रभात लोढ़ा को जिम्मेदारी दी गई है.
इसके अलावा, सरकार ने मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हवाई किराए को नियंत्रित करने के लिए पहले ही एयरलाइंस को निर्देश जारी कर दिए थे.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Jokes: दो युवतियां बात कर रही थीं...
हमने अपने टीके उतार फेंके और अल्लाहु अकबर का नारा लगाना शुरू कर दिया... गंबोटन की पत्नी ने पवार को इस भयावह अनुभव के बारे में बताया
कांग्रेस कल शुरू करेगी 'संविधान बचाओ' अभियान
भारत में बैन हुआ PSL, पहलगाम आतंकी हमले के बाद लिया गया महत्वपूर्ण फैसला
Rashifal 26 April 2025: इन राशियों के जातकों के लिए मिला जुला होगा दिन, आपको कोई रूका काम होगा पूरा, जाने राशिफल