Next Story
Newszop

पलामू में लावारिस एसयूवी से 46 लाख रुपए बरामद, पुलिस ने शुरू की जांच

Send Push

पलामू, 20 अगस्त . झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत पांकी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक लावारिस एसयूवी से 46 लाख रुपए बरामद किए हैं. बरामद गाड़ी छत्तीसगढ़ की बताई जा रही है, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर सीजी 14बी-5999 है.

पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन को Tuesday देर रात सूचना मिली कि लाल रंग की संदिग्ध महिंद्रा जाइलो गाड़ी डालटनगंज से पांकी की ओर जा रही है. उन्होंने पांकी थाना प्रभारी राजेश रंजन को जांच का जिम्मा सौंपा.

थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ इलाके में घेराबंदी कर अभियान शुरू किया. इस दौरान ग्राम तेतराई में बलियारी मोड़ के पास गाड़ी सड़क किनारे खड़ी मिली. आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि गाड़ी काफी समय से वहीं खड़ी थी, लेकिन कोई उसके इर्द-गिर्द नहीं दिखा. गाड़ी के दरवाजे लॉक थे.

इसके बाद पुलिस वाहन को टो करके थाना ले आई. Wednesday को पांकी के सर्किल इंस्पेक्टर की मौजूदगी में कार का लॉक तोड़कर गहन तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान गाड़ी की बीच वाली सीट के नीचे एक थैला मिला, जिसमें प्लास्टिक के पैकेटों में नोटों की गड्डियां रखी हुई थीं.

पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई. पांकी के सीएसपी ऑफिस से नोट गिनने की मशीन मंगाकर गिनती की गई. कुल बरामद रकम 46 लाख 19 हजार 900 रुपए बताई गई है. गाड़ी की आगे की डिक्की से वाहन का इंश्योरेंस और आरसी कार्ड भी बरामद हुआ. पुलिस ने नकद राशि और गाड़ी दोनों को जब्त कर लिया है. फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है.

पुलिस का कहना है कि जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नकद किस उद्देश्य के लिए लाई जा रही थी. आशंका जताई जा रही है कि यह रकम नक्सलियों या अपराधियों की हो सकती है.

एसएनसी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now