नई दिल्ली, 11 अगस्त . दिल्ली पुलिस ने Monday को चुनाव आयोग के खिलाफ निकाले जा रहे विपक्षी दलों के सांसदों के मार्च को संसद मार्ग पर रोककर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, Lok Sabha में नेता विपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और केसी वेणुगोपाल समेत लगभग 300 सांसदों को हिरासत में ले लिया.
यह मार्च बिहार समेत कुछ अन्य राज्यों में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया और चुनावों में ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को लेकर निकाला गया था.
सांसदों को चुनाव आयोग के कार्यालय में ज्ञापन सौंपने से रोकने पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सरकार सांसदों को चुनाव आयोग तक पहुंचने नहीं देती. समझ नहीं आता कि उसे किस बात का डर है? उन्होंने आगे कहा कि इस मार्च में सभी सांसद थे, शांतिपूर्ण ढंग से मार्च निकाल रहे थे. चुनाव आयोग सभी सांसदों को बुलाता और बैठक में सभी अपना पक्ष रखते, लेकिन चुनाव आयोग ने कहा कि सिर्फ 30 सांसद ही आएं.
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र की हालत यह है कि 300 सांसद चुनाव आयोग से मिलना चाहते हैं, लेकिन आयोग कहता है कि वे मिलने नहीं आ सकते, क्योंकि वह सच्चाई से डरता है. उन्होंने कहा कि अब यह राजनीतिक लड़ाई नहीं है, बल्कि यह देश की आत्मा और संविधान को बचाने की लड़ाई है. संविधान के हिसाब से हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार है. हमने साफ दिखाया है कि अब यह वास्तविकता नहीं रह गई है, कुछ व्यक्ति कई जगहों पर वोट डाल रहे हैं. देश के युवाओं को यह सच्चाई पता चल गई है. अब चुनाव आयोग का छिपना मुश्किल है.
‘वोट चोरी’ के खुलासे पर हलफनामा मांगे जाने से जुड़े प्रश्न के जवाब में चुनाव आयोग पर करारा पलटवार करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह चुनाव आयोग का डाटा है, मेरा डाटा नहीं है, जिसके लिए मैं हलफनामे पर दस्तखत करूं. चुनाव आयोग डाटा उठाए और उसे अपनी वेबसाइट पर डाले, फिर उसे खुद पता चल जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह सब सिर्फ मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए है. वोटों की धांधली सिर्फ बेंगलुरु में ही नहीं हुई, बल्कि कई अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी हुई है. चुनाव आयोग जानता है कि जो डाटा वह छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, वह एक दिन उजागर होगा.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
पैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की येˈ अभिनेत्रियां किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े
बीवी तो बीवी सास भी करती थी दामादˈ के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश काˈ सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति कीˈ बदल जाएगी किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर
जहां घोड़े पी रहे हैं वहीं पिएं क्योंकिˈ वे कभी भी… ऐसी 12 बातें जो सभी को पता होनी चाहिए।