कैमूर, 18 जुलाई . बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने भभुआ रोड स्टेशन से भागलपुर से गोमती नगर जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कैमूर जिले के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बताया.
बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने कहा, “कैमूर जिले के सभी नागरिकों की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत-बहुत आभार और अभिनंदन. आजादी के बाद पहली बार बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को एक साथ जोड़ने का काम हुआ है. यह कैमूरवासियों के लिए सुनहरा अवसर है. आज का दिन कैमूर के लिए ऐतिहासिक है.”
एडीसी कुंदन कृष्णन के हालिया बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करने का आरोप लगाते हुए मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि एडीजी साहब के कहने का यह मतलब था कि अक्सर अप्रैल, मई, जून और जुलाई का महीना किसानी का होता है. किसानों को खेतों में फसली रोपनी होती है, जिस पर जमीन का विवाद होता है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है.
विपक्ष द्वारा प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर उन्होंने कहा कि पटना में जो हुआ और जो भी अपराध हो रहा है, एक बात स्पष्ट है कि यह कोई ऑर्गनाइज्ड क्रिमिनल नहीं है. यह कोई संगठित क्राइम नहीं है, जो पहले किसी जमाने में हुआ करता था. लेकिन जो भी हो रहा है, वह बिल्कुल गलत है. सरकार इसको लेकर संवेदनशील है, 10 दिन में इसका रिजल्ट मिल जाएगा.
लैंड फॉर जॉब मामले में लालू यादव को Supreme court से मिले झटके को लेकर उन्होंने कहा कि जो मेवा खाएगा, जो गलत काम करेगा, उसको तो सजा होनी ही चाहिए. मुझे लगता है कि लालू यादव जब से राजनीति में आए हैं, तब से वो राजनीति का हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं.
–
एससीएच/डीकेपी
The post अमृत भारत ट्रेन से बाबा बैद्यनाथ, सुल्तानगंज और अयोध्या को एकसाथ जोड़ने का हुआ काम : संतोष सिंह first appeared on indias news.
You may also like
बारिश से बाधित दूसरे एकदिनी में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, सीरीज 1-1 से बराबर
राजस्थान: हॉस्टल में छुपे थे लॉरेंस के गुर्ग, थी व्यापारी पर नजर, बड़ी साजिश से पहले चढ़े पुलिस के हत्थे
उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर
स्कूल सभा के लिए आज के प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और खेल की खबरें
WCL 2025 में विवाद, हरभजन-इरफान और यूसुफ पठान के पाकिस्तान के खिलाफ मैच से नाम वापस लेने की अटकलें हुई तेज