जंगीपुर, 26 सितंबर . पश्चिम बंगाल के जंगीपुर Police जिला के शमशेरगंज थाना क्षेत्र में फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. Police ने एक छापेमारी के दौरान 26 वर्षीय युवक असलम शेख को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
यह कार्रवाई जॉय कृष्णपुर इलाके में केनरा बैंक के निकट एक दुकान में की गई, जहां फर्जी दस्तावेज तैयार किए जा रहे थे.
Police सूत्रों के अनुसार, शमशेरगंज थाना Police को गुप्त सूचना मिली थी कि जॉय कृष्णपुर में एक दुकान में अवैध रूप से आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बनाए जा रहे हैं. सूचना के आधार पर Police ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और असलम शेख को हिरासत में लिया.
दुकान से फर्जी दस्तावेज बनाने में इस्तेमाल होने वाली प्रिंटर मशीन, कई Governmentी एजेंसियों के रबर स्टाम्प और विभिन्न पंचायतों से संबंधित फर्जी प्रमाण पत्र बरामद किए गए. इनमें पंचायत मुखिया और सदस्यों के फर्जी दस्तावेज भी शामिल हैं.
जंगीपुर के Police अधीक्षक अमित कुमार साव ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि शमशेरगंज के जायकृष्णापुर में फर्जी आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है. हमारी टीम ने तुरंत कार्रवाई की और मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया. दुकान से कई आपत्तिजनक सामान और दस्तावेज बरामद किए गए हैं.”
उन्होंने कहा कि इस मामले में अन्य संदिग्धों की भूमिका की जांच की जा रही है.
गिरफ्तार आरोपी असलम शेख को Friday को जंगीपुर मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. Police ने अदालत से सात दिन की हिरासत की मांग की है ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके.
Police यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हो सकता है और यह गिरोह कितने समय से सक्रिय था.
इस घटना ने स्थानीय प्रशासन और जनता के बीच हड़कंप मचा दिया है. फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेजों का इस्तेमाल विभिन्न अवैध गतिविधियों जैसे धोखाधड़ी और पहचान चोरी के लिए किया जा सकता है.
Police ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें.
जंगीपुर Police इस मामले में सख्ती बरत रही है और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि इस तरह के अवैध कार्यों पर पूरी तरह रोक लगाई जाए. जांच के परिणामों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
–
एकेएस/एएस
You may also like
क्या बड़ी टेक कंपनियों में भी चलेगी ट्रंप की मनमानी? एक कर्मचारी को निकालने का बनाया दबाव; जानें कारण
नशा तस्कर को 10 साल का कठोर कारावास और एक लाख जुर्माना
शारीरिक संबंध पर रखा गांव का` नाम, अब ग्रामीण हुए परेशान, किसी को बताओं को शर्म से लाल हो जाते हैं
दीवाली पर फ्री LPG सिलेंडर चाहिए? जल्दी करें ये काम, वरना छूट जाएगा मौका!
क्यूबा के राष्ट्रपति के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार