Patna, 9 अक्टूबर . बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के भीतर जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की नाराजगी की खबरों पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए में कोई मतभेद नहीं है और सभी सहयोगी दलों का लक्ष्य एक ही है कि नीतीश कुमार को फिर से बिहार का Chief Minister बनाना है.
नीरज कुमार ने जीतन राम मांझी और चिराग पासवान की नाराजगी की अटकलों को खारिज करते हुए कहा, “यह मोहब्बत भरा संघर्ष है. जीतन राम मांझी, जिनके नाम में ‘राम’ है, वे राम की कृपा से कैबिनेट में हैं. चिराग पासवान के पिता रामविलास पासवान का सपना था कि हर घर में चिराग जले. नीतीश कुमार ने हर घर में रोशनी पहुंचाई है. गठबंधन में कोई मनमुटाव नहीं है और जल्द ही सब कुछ सुलझ जाएगा.
नीरज कुमार ने कहा, “एनडीए का लक्ष्य स्पष्ट है. हम बिहार में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में Government बनाएंगे. गठबंधन में कोई खटपट नहीं है, और हम एकजुट होकर बिहार की जनता की सेवा करेंगे.”
उन्होंने विपक्षी नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर भी तीखा हमला बोला, जिसमें तेजस्वी ने वादा किया था कि यदि राजद की Government बनी तो बिहार के हर घर से एक व्यक्ति को 20 महीने में Governmentी नौकरी दी जाएगी.
नीरज ने तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा, “तेजस्वी यादव, आप विपक्ष के नेता हैं, लेकिन आपको ज्ञान नहीं है. क्या देश में कोई ऐसा कानून है जो कहता हो कि एक परिवार से केवल एक व्यक्ति नौकरी कर सकता है? यह दर्शाता है कि आप अभी भी ‘ट्विटर बबुआ’ ही हैं.”
उन्होंने तेजस्वी पर संविधान का ठीक से अध्ययन न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वे नागरिकों के अधिकारों को नहीं समझते.
नीरज कुमार ने तंज कसते हुए कहा, “लालू जी का परिवार पिछले 20 साल से Political कारावास में है, स्वाभाविक है कि उनका ज्ञान भी कैद हो गया.”
नीरज कुमार ने नीतीश Government की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार में 2.76 करोड़ परिवार हैं और नीतीश Government ने पहले ही 50 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया है.
उन्होंने तेजस्वी से सवाल किया, “किस संविधान में लिखा है कि एक परिवार से केवल एक व्यक्ति नौकरी करेगा? आपके अपने घर में तो सभी लोग किसी न किसी पद पर हैं.”
नीरज कुमार ने कहा, “बिहार की जनता जागरूक है और वह नीतीश कुमार के विकास कार्यों को देख रही है. एनडीए एकजुट है और बिहार में फिर से नीतीश Government बनेगी.”
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
लगातार दूसरे महीने घटा इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश, फिर भी AUM बढ़कर ₹75.35 लाख करोड़ पहुंचा; जानें कहां कितना निवेश और निकासी
पीरियड्स में दर्द क्यों होता है? हर पाँच में से एक महिला इससे पीड़ित है, बिना दवा के दर्द कम करने का क्या उपाय है?
बथुए के पत्तों में छुपा है चमत्कारी इलाज.` कैंसर की गाँठ लिवर की सूजन और पथरी जैसे 20 गंभीर रोगों को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी नुस्खा
हेमा मालिनी ने रेखा को दी जन्मदिन की बधाई, बताया कितना करीबी है दोनों का रिश्ता
म्यूचुअल फंड एसआईपी इनफ्लो सितंबर में 4 प्रतिशत बढ़कर 29,361 करोड़ रुपए हुआ