New Delhi, 1 नवंबर . भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को सिडनी के अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. अय्यर 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान कैच लपकते हुए चोटिल थे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान में कहा, “अब उनकी (अय्यर) हालत स्थिर है. वह अच्छी तरह से रिकवरी कर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और India के विशेषज्ञों के साथ, उनके स्वास्थ्य लाभ से खुश है. उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.”
मैदान पर गिरने से अय्यर की स्प्लीन में गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद आंतरिक रक्तस्राव हुआ. इस चोट की तुरंत पहचान कर ली गई थी. अय्यर को आईसीयू में भर्ती कराया गया. एक मामूली सर्जरी के बाद रक्तस्राव तुरंत बंद कर दिया गया.
इसके साथ ही बीसीसीआई ने अय्यर का इलाज कर रहे डॉक्टर्स, खासकर सिडनी में डॉ. कौरौश हाघीगी और उनकी टीम के साथ डॉ. दिनशॉ पारदीवाला का भी धन्यवाद किया. इस बीच, अय्यर फॉलोअप के लिए सिडनी में ही रहेंगे. पूरी तरह से फिट होने के बाद ही वह India लौट पाएंगे.
बयान में कहा गया, “बीसीसीआई श्रेयस को उनकी चोट के सर्वोत्तम उपचार के लिए सिडनी में डॉ. कौरौश हाघीगी और उनकी टीम के साथ India में डॉ. दिनशॉ पारदीवाला का हार्दिक आभार व्यक्त करता है. श्रेयस फॉलोअप के लिए सिडनी में ही रहेंगे. पूरी तरह फिट होने के बाद वह स्वदेश लौट आएंगे.”
श्रेयस अय्यर ने गंभीर चोट से उबरने के दौरान Thursday को अपने शुभचिंतकों के समर्थन के लिए आभार जताया था.
उन्होंने social media पर लिखा, “मैं अभी स्वास्थ्य लाभ की प्रक्रिया में हूं. हर गुजरते दिन के साथ बेहतर होता जा रहा हूं. शुभकामनाओं और समर्थन के लिए मैं बहुत आभारी हूं. यह सच में मेरे लिए बहुत मायने रखता है.”
भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में ही है, जहां दोनों देशों के बीच 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया फिलहाल 0-1 से पीछे है.
–
आरएसजी
You may also like

IND W vs SA W Final: '45 दिन से इस पल के लिए नहीं सोई थीं' ट्रॉफी जीतकर भावुक हुईं भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना

वंदेमातरम, मां तुझे सलाम, लहरा दो सरकशी... नारी शक्ति का परचम, भारत की बेटियों ने पहली बार जीता विश्व कप

IND vs SA, Womens World Cup 2025 Prize Money: वर्ल्ड कप जीतते ही महिला टीम इंडिया पर बरसा पैसा, हारकर भी करोड़ों में खेलेगी साउथ अफ्रीका

अरुण कुमार श्रीवास्तव 'शम्स गोरखपुरी' की पुस्तक 'तखलीक- ए-अरुण' का भव्य विमोचन

भारत ने रचा इतिहास: 52 साल बाद पहली बार महिला वनडे विश्व कप की चैंपियन बनी टीम इंडिया




