Next Story
Newszop

डीपीएल 2025: 'पुरानी दिल्ली 6' से जुड़े रहेंगे ऋषभ पंत, टीम ने किया रिटेन

Send Push

नई दिल्ली, 3 जुलाई . ‘पुरानी दिल्ली 6’ ने दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के आगामी सत्र के लिए स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में बनाए रखने का ऐलान किया है. पंत को मार्की खिलाड़ी के तौर पर टीम में बनाए रखा गया है.

पुरानी दिल्ली 6 ने डीपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन सेमीफाइनल मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. ऐसे में टीम दुर्भाग्यवश खिताब से दूर रह गई.

ऋषभ पंत के टीम में बने रहने से उम्मीद है कि 2025 सत्र में पुरानी दिल्ली 6 और अधिक प्रतिस्पर्धी बनेगी.

ऋषभ पंत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “डीपीएल युवा प्रतिभाओं को अपना हुनर दिखाने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है. इस लीग के सफल आयोजन का श्रेय रोहन जेटली और डीडीसीए को जाता है. डीपीएल के जरिए प्रदान किए गए मौकों से देशभर के कई खिलाड़ी उभरकर सामने आए हैं, जैसे कि दिग्वेश राठी और प्रियांश आर्य.”

पंत ने कहा, “मेरे लिए पुरानी दिल्ली 6 सच में घर जैसा है. पिछले साल एक शानदार सीजन के बाद, सफल होने का हमारा दृढ़ संकल्प और भी मजबूत हुआ है. हम इस साल और भी मजबूत होकर लौटना चाहते हैं.”

पुरानी दिल्ली 6 के मालिक आकाश नांगिया ने कहा, “ऋषभ पंत न केवल एक विश्व स्तरीय क्रिकेटर हैं, बल्कि पुरानी दिल्ली 6 की धड़कन भी हैं. उनका नेतृत्व, अनुभव और स्वभाव से हमें बढ़त मिलती है. हम उनके इर्द-गिर्द एक मजबूत टीम बना रहे हैं. हमें इस साल आगे बढ़ने का पूरा भरोसा है.”

इस बीच, दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने आधिकारिक तौर पर दिल्ली प्रीमियर लीग में दो नई पुरुष फ्रेंचाइजी को जोड़ने की घोषणा की है.

‘आउटर दिल्ली’ और ‘नई दिल्ली’ फ्रेंचाइजी अपना डेब्यू करने जा रही है, जिससे लीग में आठ टीमें हो जाएंगी. इस नए सत्र के लिए पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी 6 जुलाई को, जबकि 7 जुलाई को महिला खिलाड़ियों की नीलामी होगी.

डीपीएल का दूसरा सत्र एक बार फिर नई दिल्ली के प्रतिष्ठित अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. खिलाड़ियों की नीलामी पूरी होने के बाद मैच की तारीखें और पूरा कार्यक्रम जारी किया जाएगा.

आरएसजी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now