New Delhi, 19 सितंबर . GST सुधारों की घोषणा के बाद सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने Friday को 22 सितंबर से अपने दोपहिया वाहनों की कीमतों में 18,000 रुपए तक की कटौती की घोषणा की.
सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की दोपहिया वाहन सहायक कंपनी के अनुसार, जिस्कर एसएफ 250 मॉडल की कीमत में 18,024 रुपए की सबसे अधिक कटौती की जा रही है. इसके बाद, वी-स्ट्रॉम एसएक्स की कीमत 17,982 रुपए और जिक्सर 250 की कीमत 16,525 रुपए और जिक्सर की कीमत 11,520 रुपए कम की जा रही है.
वहीं, कंपनी के स्कूटर रेंज की बात करें तो बर्गमैन स्ट्रीट एक्स की कीमत में 9,798 रुपए और बर्गमैन स्ट्रीट की कीमत में 8,373 रुपए की कटौती की जा रही है. इसी तरह, एवेनिस की कीमत 7,823 रुपए और एक्सेस की कीमत 8,523 रुपए कम हो जाएगी.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने कहा कि GST 2.0 सुधारों से सुजुकी के दोपहिया वाहन और स्पेयर पार्ट्स देश भर में ग्राहकों के लिए पहले से अधिक किफायती और सुलभ हो जाएंगे.
कंपनी ने कहा कि GST 2.0 सुधारों का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा.
हाल ही में, केंद्र Government ने GST 2.0 की घोषणा की, जिसके तहत 350 सीसी तक के सभी दोपहिया वाहनों और सभी ऑटो कंपोनेंट्स पर जीएसटरी रेट को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है.
GST रेट में इस कटौती से युवाओं, ग्रामीण परिवारों, गिग श्रमिकों के लिए किफायती गतिशीलता सुनिश्चित हो सकेगी.
GST रेट में यह कटौती टैक्सेशन को रेशनलाइज करने और उपभोक्ताओं को प्रत्यक्ष लाभ प्रदान करने के लिए पेश किए गए हैं.
कंपनी ने कहा कि दोपहिया वाहनों के साथ-साथ, स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज पर GST रेट में कटौती से रखरखाव लागत में कमी आएगी.
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सेल्स एंड मार्केटिंग वाइस प्रेसिडेंट, दीपक मुटरेजा ने कहा, “हमारे ग्राहक हमेशा हमारे काम के केंद्र में होते हैं. हम India Government के GST 2.0 सुधारों का स्वागत करते हैं, जो आम जनता के लिए परिवहन को अधिक किफायती बनाने की दिशा में एक प्रगतिशील कदम है. अपने कस्टमर-फर्स्ट अप्रोच को ध्यान में रखते हुए, हम इन सुधारों का पूरा लाभ अपने दोपहिया वाहनों और स्पेयर पार्ट्स, दोनों पर प्रदान करते हैं, जिससे खरीद और रखरखाव की लागत दोनों कम हो जाती है.”
उन्होंने आगे कहा कि त्योहारी सीजन से ठीक पहले इस कदम से कस्टमर सेंटीमेंट में सुधार होने, हमारे प्रोडक्ट रेंज आकर्षक बनाने और दोपहिया वाहन बाजार में मांग को मजबूती से बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
–
एसकेटी/
You may also like
Jacqueline Fernandez's Petition Dismissed In Supreme Court : जैकलीन फर्नांडिस की याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, ठग सुकेश चंद्रशेखर और 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला
सितंबर 2025 में बैंक हॉलिडे शेड्यूल: नवरात्रि स्थापना पर अपडेट
Delhi: डांस टीचर ने 12वीं की छात्रा के साथ कई बार किया दुष्कर्म, अब…
नवरात्रि में मानवता की मिसाल! राजस्थान में तीन मरीजों को मिली नई जिंदगी, दुर्गा ने दान किये किडनी और फेफड़े
भारत के किस राज्य के लोग` देते हैं सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप