पटना, 9 जुलाई . विपक्षी ‘इंडिया ब्लॉक’ के बिहार बंद को लेकर Wednesday को मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई. इस बीच, केंद्रीय मंत्री एवं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के संरक्षक जीतन राम मांझी ने विपक्ष की आलोचना की है.
विपक्ष के बिहार बंद के आह्वान पर राजनेताओं की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई. जहां एक ओर विपक्षी दलों के नेता इसे सफल बता रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ सत्ता पक्ष से जुड़े नेता इसे नकारते हुए दिख रहे हैं. वे विपक्ष के बिहार बंद को “फ्लॉप” बता रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके विपक्ष के बिहार बंद के आह्वान को पूरी तरह असफल बताया. उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “जिस तरह क्रिकेट में तेजस्वी यादव सुपर हिट हुए थे, वैसे ही आज हुई ‘इंडी’ गठबंधन की बंदी भी सुपर हिट थी.”
उन्होंने कहा कि बिहार में ‘इंडी’ गठबंधन के नेताओं ने आज बिहार बंद और चक्का जाम के बहाने पूरी नौटंकी की. खूब तामझाम के साथ निर्वाचन आयोग द्वारा किए जा रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के खिलाफ मार्च पर निकले, लेकिन चार कदम पैदल नहीं चल पाए. किसी को पैदल चलने में तकलीफ हो रही थी, तो किसी को गर्मी बर्दाश्त नहीं हो रही थी. अपने कार्यकर्ताओं को सड़क पर पैदल चलता कर नेता खुद गाड़ी पर सवार हो गए.
उन्होंने कहा कि ‘इंडी’ गठबंधन के नेताओं का मतलबी चरित्र आज एक बार फिर से उजागर हो गया है. बिहार की जनता इनके बरगलाने से भटकने वाली नहीं है. बिहार की जनता विकास के सही रास्ते को पहचानती है. Lok Sabha चुनाव में न ‘इंडी’ गठबंधन का भ्रम वाला कार्ड देश में चला और न ही बिहार विधानसभा चुनाव में आगे चलने वाला है.
–
एससीएच/एकेजे
The post जिस तरह क्रिकेट में तेजस्वी यादव ‘सुपर हिट’ रहे, उसी तरह विपक्ष के ‘बिहार बंद’ आह्वान : जीतन राम मांझी first appeared on indias news.
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 10 जुलाई 2025 : आज गुरु पूर्णिमा व्रत, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
49 लाख कमाने का मौका, बिना डिग्री वाले लोगों को भी जॉब दे रहा अमेरिका, इन 3 पोस्ट पर निकाली वैकेंसी
Scarlett Johansson की Jurassic World Rebirth ने चीन में मचाई धूम
धनुष की नई फिल्म D54 की शुरुआत, थलापति विजय के लिए सेट का उपयोग
प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे नामीबिया, सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा