Mumbai , 6 नवंबर . Bollywood एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित का Thursday को निधन हो गया. 71 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंडित काफी समय से बीमार थीं. Mumbai के एक हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
खबर लिखे जाने तक उनके परिवार या टीम की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया था.
बता दें कि सुलक्षणा पंडित 70 के दशक में Bollywood की स्टार थीं. एक्ट्रेस फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेहतरीन सिंगिंग के लिए भी जानी जाती थीं. सुलक्षणा पंडित गायिका और Actress विजयता पंडित की बहन थीं.
उनका जन्म 12 जुलाई 1954 को छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में हुआ था. उन्होंने सिर्फ 9 साल की उम्र में गाना शुरू कर दिया था. वे 1967 की फिल्म ‘तकदीर’ में लता मंगेशकर के साथ ‘सात समंदर पार से’ गाने से मशहूर हुईं.
इस एक्ट्रेस को 1976 में फिल्म संकल्प के गाने ‘तू ही सागर तू ही किनारा’ के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. उन्होंने 1975 में फिल्म उलझन से एक एक्ट्रेस के तौर पर Bollywood में डेब्यू किया था. कहा जाता है कि उस समय यह एक्ट्रेस Bollywood सुपरस्टार संजीव कुमार से प्यार करती थी, लेकिन जब उन्होंने उनका प्रपोजल ठुकरा दिया, तो उन्होंने कभी शादी न करने का फैसला किया.
उन्होंने हेरा फेरी, वक्त की दीवार, अपनापन और खानदान जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है. Bollywood में अपने समय में उन्होंने राजेश खन्ना, जितेंद्र, विनोद खन्ना, शशि कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है.
उनका आखिरी प्लेबैक गाना फिल्म ‘खामोशी: द म्यूजिकल’ में था, जो 1996 में रिलीज हुई. इसे उनके भाइयों जतिन और ललित ने कंपोज किया था.
–
पीएसके
You may also like

एसीबी ने रिश्वत के बीस लाख रुपए लेकर भागे एमएलए के पीए को दबोचा

डमी अभ्यर्थी को बैठाकर चयनित हुआ तृतीय श्रेणी अध्यापक सचिन कुमार बघेल गिरफ्तार

IAS इंटरव्यूˈ में पूछा ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बरसात का ही पानी पीता है﹒

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒




