Patna, 25 सितंबर . बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी राज्य का दौरा करेंगी. भाजपा ने प्रियंका के आगामी बिहार दौरे पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि वह सिर्फ ‘टहलने’ के लिए बिहार आ रही हैं.
BJP MP संजय जायसवाल ने कांग्रेस शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा, “प्रियंका गांधी यहां ‘टहलने’ आएं, अब बिहार ने बहुत तरक्की कर ली है. कांग्रेस के ‘जमाने’ में बिहार की हालत ऐसी थी कि गाड़ियां-मोटरसाइकिल यहां बहुत कम थीं, फिर भी Patna में भयंकर ट्रैफिक जाम लगता था. अब वे जब आएंगी तो बेहतरीन फ्लाइओवर ट्रैफिक सुविधाओं से युक्त बिहार देखेंगी, जिसे देखकर उन्हें अच्छा लगेगा.”
सांसद जायसवाल ने प्रियंका को सलाह देते हुए कहा, “मैं उनसे यही कहूंगा कि वे बापू सभागार जरूर जाएं, जहां नीतीश कुमार ने देश का सबसे बड़ा इंडोर ऑडिटोरियम बनवाया है, वहां जाकर वे नीतीश Government की तरक्की देखें. उन्हें Patna म्यूजियम भी घूमना चाहिए. बिहार पर्यटन का शानदार स्थल बन गया है. प्रियंका अभी एक दिन के लिए आ रही हैं, तो Patna घूमकर ही वापस लौटें.”
बिहार में महागठबंधन द्वारा ‘अतिपिछड़ा न्याय संकल्प’ पेश किए जाने पर सांसद जायसवाल ने हमला बोला. उन्होंने कहा, “घोषणापत्र बिहार के सभी नागरिकों के लिए होता है, जिसे संपूर्ण समाज के लिए एक साथ जारी किया जाता है. लेकिन, जिन लोगों की दिलचस्पी समाज को बांटने और विभाजन में हो, जिन्होंने जीवन में कुछ नहीं किया, वे ही अलग-अलग फर्जी घोषणापत्र जारी करते हैं, जिसमें झूठी बातें लिखी होती हैं.”
संजय जायसवाल ने बिहार की महिलाओं के लिए Friday के दिन को खास बताया. ‘Chief Minister महिला रोजगार’ योजना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “Friday का दिन बहुत खास है, क्योंकि Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार मिलकर हर परिवार की हर महिला को 10,000 रुपए देंगे. पहले ही दिन इस योजना से 70 लाख परिवारों को फायदा होगा. एनडीए Government जो कहती है, उसे पूरा जरूर करती है.”
–
एफएम/
You may also like
दहेज की मांग पूरी न हुई तो देवर मोहसिन ने किया बलात्कार, ससुराल वालों ने घर से निकाला!
शौच के लिए गई थी महिला` लेकिन पीछे-पीछे आ गया देवर। जो देखा उसे देखकर हो गया वहीं बेहोश
अनूपपुर: पेट्रोल डलवाने के लिए आए युवकों ने कर्मचारी को मारा चाकू, दो गिरफ्तार
बहू ने अंगारों पर चलकर` देनी` पड़ी अग्नि परीक्षा कहा- सास लगाती है झूठे आरोप नहीं भड़काती पति को
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025: ग्रेटर नोएडा के स्टॉल में लगी युवाओं की भीड़