रायबरेली, 9 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या किए जाने के मामले में Thursday को दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया. इसकी जानकारी अपर Police अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में दी. इन गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हेमंत उर्फ बर्रे और शिवम अग्रहरी के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों को मौके से बरामद हुए cctv फुटेज के जरिए चिन्हित किया गया है. इन वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे ये दोनों आरोपी भीड़ को उस दलित युवक को पीटने के लिए उकसा रहे थे. वीडियो में दोनों ही युवक काफी आक्रोशित नजर आ रहे थे और भीड़ को आक्रमक शब्दों से उस दलित युवक को पीटने के लिए उकसा रहे थे.
Police अधीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. फिलहाल, दोनों युवकों से इस मामले के संबंध में पूछताछ कर इनसे अतिरिक्त जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पहले भी इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका था. इसके आगे की जांच के क्रम में जो भी साक्ष्य प्राप्त हुए, उसके आधार पर अब इन दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.
उन्होंने बताया कि अभी तक हमने इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है. वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश जारी है. इन सभी आरोपियों को हमने cctv फुटेज के आधार पर ही चिन्हित किया है. हमारी Police टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. सभी के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई हो.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दलित युवक की चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. दलित युवक की पहचान हरिओम वाल्किमी के रूप में हुई थी. अब इस घटना को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है. सभी लोग इस घटना में संलिप्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
–
एसएचके/जीकेटी
You may also like
Women's World Cup 2025 : भारत को मिली पहली हार, क्या अब सेमीफाइनल की राह मुश्किल?
बोर्डरूम झगड़े के बीच आज टाटा ट्रस्ट्स की अहम बैठक, शापूरजी पलोनजी ग्रुप के एग्जिट पर भी आ सकता है बड़ा फैसला
खाना पकाने के शौक को करियर में बदलें: भारतीय खेल प्राधिकरण में सहायक शेफ की भर्ती
Rajasthan: रंधावा का नरेश मीणा पर तीखा तंज,कहा-ट्विटर पर एमएलए पैदा नहीं होते,उनका ट्वीट नहीं देख कर दी गलती
Starmer Meets Modi: क्या ब्रिटेन के समर्थन से भारत को मिलेगी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट?