Dubai , 22 अक्टूबर . India के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं. हालांकि, ताजा अपडेट के बाद कुछ भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में बदलाव जरूर देखने को मिला है.
मोहम्मद सिराज वनडे फॉर्मेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में 17वें पायदान पर हैं. इस लिस्ट में अफगानी स्पिनर राशिद खान शीर्ष पर बने हुए हैं.
इस बीच, टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर मौजूद बुमराह की बढ़त कम हो गई है. अब Pakistan के नौमान अली उनसे सिर्फ 29 अंक पीछे हैं, जिन्होंने लाहौर में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद करियर की नई सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है. नौमान अली चार पायदान की उछाल के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ Pakistan की 93 रनों की जीत में नौमान ने 10 विकेट हासिल किए थे. उनके साथी शाहीन अफरीदी भी उसी टेस्ट की दूसरी पारी में चार विकेट लेने के बाद तीन पायदान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
Pakistanी बल्लेबाजों में, मोहम्मद रिजवान चार पायदान ऊपर चढ़कर 16वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि बाबर आजम दो पायदान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं. इस बीच सलमान आगा 8 पायदान ऊपर चढ़कर 30वें स्थान पर पहुंच गए. टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट शीर्ष पर बने हुए हैं.
साउथ अफ्रीकी खेमे में, रयान रिकेल्टन ने Pakistan के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में 71 रन बनाकर पहली बार शीर्ष 50 में जगह बनाई है, जबकि टोनी डी जोरजी के शतक ने उन्हें 54वें स्थान पर पहुंचा दिया है.
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान मिशेल मार्श India के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के प्रदर्शन के बाद वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में दो पायदान ऊपर चढ़कर 42वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और मिशेल स्टार्क भी वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में क्रमशः 10वें और 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं. बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद 6 पायदान चढ़कर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
–
आरएसजी
You may also like
भारत साल के अंत तक... पीएम मोदी से बातचीत के बाद ढीले पड़े ट्रंप के तेवर, रूसी तेल खरीद पर आया बयान, जानें क्या कहा
बेटे को हो गया 'मम्मी' से प्यार मां थी भागने को` तैयार कहा- चलो चलते हैं! फिर रात के अंधेरे में…
क्या AI को 'Please' और 'Thanks' कहना चाहिए? एक्सपर्ट्स ने बता दिया ऐसा कहें या नहीं
असरानी का मौत से 10 दिन पहले का वीडियो, सिंधी गानों पर झूम रहे थे एक्टर, हर किसी के चेहरे पर ला दी थी मुस्कान
जिम्बाब्वे ने रच डाला इतिहास, अफगानिस्तान को हराकर 24 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा