Mumbai , 29 अक्टूबर . दक्षिण भारतीय फिल्मों के Actor ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इसने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
इस फिल्म की सफलता को Actor ने टीम के साथ सेलिब्रेट किया. उन्होंने फिल्म की डायरेक्शन टीम की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए social media पर उनका आभार जताया.
ऋषभ शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के निर्माण की कुछ झलकियां शेयर की. उन्होंने लिखा, “मेरे निर्देशन दल को ढेर सारा प्यार. हर फ्रेम और हर भावना ने मुझे पूरी तरह से प्रभावित किया, आप सभी का धन्यवाद. कम समय में काम की योजना बनाने से लेकर, लंबी शूटिंग और अप्रत्याशित मौसम से गुजरने तक, आपके जज्बे और टीम वर्क ने यह सब संभव बनाया.”
उन्होंने लिखा, “इस सफर पर मुझे गर्व है, मेरे साथ मजबूती से खड़े रहने और ढेर सारी शुभकामनाएं भेजने के लिए धन्यवाद.”
इससे पहले ऋषभ शेट्टी ने कहा था कि फिल्म बनाने का असली मजा फैसले लेने में है. कन्नड़ Actor ने इंस्टाग्राम पर ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के सेट से पर्दे के पीछे की कई तस्वीरें पोस्ट कीं. इन तस्वीरों में ऋषभ फिल्म को शूट करते हुए दिखाई दिए.
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “निर्णय लेने के रोमांच से बढ़कर कुछ नहीं है, यहीं से फिल्म निर्माण का असली मजा शुरू होता है.”
Actor ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ इस वीकेंड पर ओटीटी पर भी रिलीज हो रही है. यह फिल्म 31 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर कई भारतीय भाषाओं में रिलीज होगी. होम्बले फिल्म्स ने इस फिल्म का निर्माण किया है. अभी भी यह कुछ सिनेमाघरों में लगी हुई है. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी की पत्नी प्रगति ने बतौर कॉस्ट्यूम डिजाइनर काम किया है.
इसकी कहानी ऋषभ शेट्टी ने लिखी है, और फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने ही किया है. इसमें रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया और जयराम जैसे सितारे भी हैं. यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
–
जेपी/एबीएम
You may also like

तेज प्रताप यादव को महनार में RJD समर्थकों ने खदेड़ा: काफिले पर पत्थरबाजी, 'तेजस्वी जिंदाबाद' के लगे नारे

9वीं से 12वीं तक का नया सिलेबस, NCERT ने बताया कब आएंगी नई किताबें... ब्रिज कोर्स भी करना होगा

सोना-चांदी फिर महंगा! पटना से भागलपुर तक आज के लेटेस्ट रेट देखकर चौंक जाएंगे

शादी के दौरान भाई-बहन की दुखद मौत से परिवार में छाया मातम

रेलवे सेक्टर की ये नवरत्न कंपनी दे रही है निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा, प्रॉफिट और रेवेन्यू में भी उछाल




