Ahmedabad, 21 सितंबर . कृषि और सिंचाई के क्षेत्र में Gujarat दूसरे प्रदेशों के लिए एक मिसाल बन चुका है. इसका श्रेय जाता है Gujarat Government की महत्वाकांक्षी ‘सुजलाम सुफलाम’ योजना को, जिसने किसानों के खेतों को लहलहाने और उनकी जिंदगी को समृद्ध करने में अहम भूमिका निभाई है.
Gujarat सिंचाई के बेहतर संसाधनों और आधुनिक कृषि तकनीकों के लिए जाना जाता है. इस क्रांति के पीछे है सुजलाम सुफलाम योजना, जिसकी शुरुआत साल 2003 में तत्कालीन Chief Minister Narendra Modi ने की थी. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिसागर जिले में माही नदी पर बने कडाना डैम से नहर निकालकर राज्य के कई जिलों में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना था.
जल प्रबंधन विशेषज्ञ अभय रावल ने इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि 10 जिलों के लिए बनाई गई यह योजना सफल रही.
पानी की कमी वाले इलाकों के लिए सुजलाम सुफलाम स्प्रेडिंग कैनाल जीवनदायी साबित हुई है. लगातार पानी मिलने से जहां किसानों की उपज बढ़ी है, वहीं उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर हुई है. इस योजना ने Gujarat के किसानों की किस्मत बदल दी है. पहले किसान कृषि के लिए बारिश पर निर्भर थे, लेकिन अब पूरे साल पानी की उपलब्धता ने उन्हें हर मौसम में फसल उगाने में सक्षम बनाया है.
कच्छ के किसान राजेश भाई ने बताया कि सुजलाम सुफलाम योजना के कारण हमारे खेत हरे-भरे हैं और आय भी बढ़ी है. इस योजना के तहत हमें फसलों में पानी के लिए बरसात पर निर्भर नहीं रहना पड़ता है.
बता दें कि वर्तमान Chief Minister भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में सुजलाम सुफलाम 2.0 को और विस्तार दिया जा रहा है. यह योजना जल प्रबंधन, भूजल स्तर बढ़ाने, चेक डैम और नहरों के निर्माण के जरिए पूरे राज्य में पानी की कमी को दूर करने में क्रांतिकारी साबित हो रही है. Gujarat की यह पहल न केवल किसानों के लिए वरदान है, बल्कि देश के अन्य राज्यों के लिए भी एक प्रेरणा बन रही है.
सुजलाम सुफलाम योजना ने Gujarat को न केवल कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया है, बल्कि जल प्रबंधन के क्षेत्र में भी एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
सुप्रीम कोर्ट ने एयर इंडिया फ्लाइट 171 दुर्घटना में पायलट की गलती की अटकलों की निंदा की
ये 3 इशारे जाहिर करते हैं` कि लड़की नहीं करती है आपको पसंद छोड़ दीजिये उसका पीछा
सार्वजनिक स्थल में कचरा डंपिंग से नाराजगी, दुर्गंध से लोग परेशान
अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी, दो दिनों में 2 लाख करोड़ का लाभ
कश्मीर में पर्यटन का पुनरुत्थान: पहलगाम आतंकी हमले के बाद फिर से लौट रहा है लचीलापन