बहराइच, 2 नवंबर . बहराइच जिले के सुजौली थाना क्षेत्र के कौड़ियाला नदी में हुए नाव हादसे के बाद Sunday को रेस्क्यू टीम को दो अन्य शव मिले. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम ने नदी से एक महिला और एक पुरुष का शव बरामद किया. मृतकों की पहचान महिला सुमन और नाविक शिवनंदन के रूप में हुई है.
दोनों शव घटनास्थल से लगभग सात किलोमीटर दूर, लखीमपुर जिले के लालपुर और सुजानपुर इलाके में मिले. Police ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Wednesday देर शाम भरथापुर घाट पर नाव पलटने से 22 लोग नदी में गिर गए थे. इनमें से 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, जबकि एक महिला का शव उसी रात बरामद हुआ था. पांच बच्चों समेत आठ लोग लापता थे, जिनमें से अब दो के शव बरामद हो चुके हैं. प्रशासन लगातार लापता लोगों की तलाश में जुटा हुआ है.
वहीं, 29 अक्टूबर की रात हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद से आठ लोग लापता थे. हादसे के बाद से ही नदी में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. लापता आठ लोगों में से दो के शव बरामद हो चुके हैं, जबकि छह लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों की टीमें लगातार नदी में तलाशी अभियान चला रही हैं.
वहीं, Sunday दोपहर Chief Minister योगी आदित्यनाथ बहराइच पहुंचे और नाव दुर्घटना में अपनों को खोने वाले पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और प्रत्येक परिवार को चार-चार लाख रुपए की राहत राशि के चेक सौंपे.
Chief Minister ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भरथापुर के प्रभावित परिवारों को एक माह के भीतर सुरक्षित स्थान पर विस्थापित किया जाए. इसके लिए 21 करोड़ 55 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.
Chief Minister ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रभावित परिवारों को राहत राशि के साथ-साथ जमीन और आवास की सुविधा तत्काल उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचाव के लिए स्थानीय स्तर पर सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा भी की जाए.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like

सिर्फˈ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म डॉक्टर भी देख रह गए दंग﹒

रोज़ˈ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद﹒

Video:ˈ अलग-अलग जगहों के केले के साइज बता रहा था शख्स, एंकर ने दिया मज़ेदार रिएक्शन..﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 4 नवंबर 2025 : आज वैकुण्ठ चतुर्दशी, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

ताजमहलˈ का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒




