Next Story
Newszop

कुल्लू में पहाड़ी से मलबा गिरने से बड़ा हादसा, दो युवक दबे; रेस्क्यू अभियान जारी

Send Push

कुल्लू, 03 सितंबर (Indias News). जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है. मंगलवार देर रात कुल्लू शहर के इनर आखाड़ा बाजार में मठ की पहाड़ी से अचानक भारी-भरकम पत्थर और मलबा रिहायशी मकानों पर गिर गया, जिससे पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई. जोरदार धमाके के साथ पहाड़ी टूटने से लोग घबराकर घरों से बाहर सड़क पर आ गए. बाद में पता चला कि दो युवक मलबे में दब गए हैं, जिनमें एक एनडीआरएफ का जवान और एक युवक शामिल है.

मलबे की चपेट में आने से नीलकंठ सूद, सीता देवी और बुबा भारती के मकान क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त कुल्लू, एसपी समेत पूरा प्रशासन मौके पर पहुंच गया. रेस्क्यू अभियान के लिए एनडीआरएफ, होमगार्ड और दमकल कर्मियों की तीन टीमें गठित की गईं. राहत एवं बचाव कार्य तेज़ी से शुरू किया गया, लेकिन लगातार बारिश के कारण रेस्क्यू अभियान को अस्थायी रूप से रोकना पड़ा.

लापता युवकों की पहचान नरेंद्र (32) एनडीआरएफ निवासी व्यासर, जिला कुल्लू और अहमीर (21) निवासी कश्मीर के रूप में हुई है.

Loving Newspoint? Download the app now