बेगूसराय, 22 जून . केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके दबाव के चलते ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन राशि को बढ़ाई है.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को इस बात से परेशानी हो रही है कि बिहार में गरीबों का दुख दूर करने वाली एनडीए की सरकार है.
अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने राजद के 15 साल के कार्यकाल की कमियां गिनाईं. उन्होंने कहा, ” बिहार में उनकी सरकार रही, गरीबों, वंचितों के उत्थान के लिए कौन से काम किए. इनकी 15 साल की सरकार सिर्फ जुमलेबाजी में निकली. आज प्रदेश में गरीबों की सुध लेने वाली सरकार है.”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव गरीब विरोधी हैं. गिरिराज सिंह ने कहा, ” ये लोग जुमलेबाजी का पोस्टर है. बिहार की सरकार ने गरीबों की पेंशन को तीन गुना बढ़ा दिया है. इससे इन्हें टेंशन होने लगी है. गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार ने दिव्यांगजनों, वृद्धजनों व विधवाओं की सामाजिक सुरक्षा पेंशन 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी है. यह सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और सामाजिक न्याय का संकल्प है. लालटेन युग ने जिन सपनों को अंधेरे में छोड़ा, एनडीए सरकार ने उन्हें रोशनी दी है.”
शनिवार को तेजस्वी यादव ने पेंशन राशि बढ़ाए जाने का श्रेय अपनी पार्टी को दिया था. उन्होंने कहा कि यह सब दिखाता है नीतीश कुमार और भाजपा नीतीश सरकार का ध्यान केवल चुनाव पर है. बिहार के सभी वृद्धजन, दिव्यांगजन एवं विधवा माताओं को स्पष्ट दिख रहा है कि यह केवल और केवल विपक्ष में रहते हमारे बनाए गए दबाव के कारण ही संभव हो पाया.
–
डीकेएम/केआर
You may also like
मतदाता सूची के परीक्षण पर कोई गलतफहमी पैदा करने की जरूरत नहीं: शाहनवाज हुसैन
आठवें नंबर पर डॉसन इंग्लैंड के निचले क्रम को मजबूत बना सकते हैं : नासिर हुसैन
राहुल गांधी आदतन अपराधी, वह अपराध करते रहेंगे : अजय आलोक
ICF Apprentice recruitment 2025: 1010 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, देख लें पूरी जानकारी और करें आवेदन
Rajasthan: भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का कांग्रेस पर निशाना, कहा- कांग्रेस के पापों को धोने में लग रहा समय