New Delhi, 10 नवंबर . देश की राजधानी दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास Monday शाम कार में धमाका होने के बाद हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास यह धमाका हुआ है. BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने इस हादसे पर दुख जताते हुए जांच की मांग की है.
भाजपा नेता और चांदनी चौक से सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “आज शाम रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के पास कार में हुए धमाके की दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मुझे बहुत दुख हुआ है. दिल्ली के बीचों-बीच हुई इस दुखद घटना से नागरिकों में बहुत परेशानी हुई है, और मेरी संवेदनाएं इस घटना से प्रभावित सभी लोगों के साथ हैं.”
BJP MP ने आगे कहा, “मैं अधिकारियों से अपील करता हूं कि वे धमाके के कारण का पता लगाने के लिए जल्द से जल्द और पूरी जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों. मैं दिल्ली फायर डिपार्टमेंट, Police और इमरजेंसी सेवाओं को भी उनके तुरंत रिस्पॉन्स और स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिशों के लिए धन्यवाद देता हूं. चांदनी चौक के चुने हुए प्रतिनिधि के तौर पर, मैं इस मुश्किल समय में लोगों के साथ खड़ा हूं और प्रशासन को हर संभव मदद और सहयोग का भरोसा दिलाता हूं.”
हादसे के बाद दमकल की करीब 15 गाड़ियों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. घटना के बाद बड़ी संख्या में Police बल मौके पर मौजूद हैं. पूरे एरिया को Police द्वारा कॉर्डन ऑफ कर दिया गया है. साथ ही, सामान्य गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया गया है.
आपको बताते चलें, लाल किला क्षेत्र दिल्ली के सबसे ज्यादा व्यस्त और घनी आबादी वाले इलाकों में से एक है. शाम के समय इस इलाके में अच्छी खासी भीड़ होती है. शाम के समय स्थानीय बाजार गुलजार होते हैं. बड़ी संख्या में लोग यहां घूमने भी पहुंचते हैं.
–
पीएसके/एबीएम
You may also like

रोज़ सुबहˈ दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़ पुरुषों की कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल﹒

मौलवी साहबˈ ने माइक ऑफ नहीं किया और चले गए सोने, फिर जो सुनाई दिया वह बड़ा मजेदार था, देखिये Video﹒

ऑयली स्किनˈ से परेशान हैं तो एक बार जरूर अपनाएं ये उपाय, मिनटों में दूर हो जाएगा तेल﹒

Dhamdaha Voting Live: नीतीश कुमार की खास नेता लेशी सिंह फिर से मैदान में, देखिए धमदाहा सीट पर वोटिंग के लाइव अपडेट्स

सुबह-सुबह उठतेˈ ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाक﹒




