Mumbai , 18 जुलाई . महाराष्ट्र सरकार ने सांगली जिले के इस्लामपुर कस्बे का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. Friday को महाराष्ट्र विधानसभा में मानसून सत्र के आखिरी दिन इस फैसले की घोषणा की गई.
सांगली में इस्लामपुर का नाम बदलने की मांग लंबे समय से उठ रही थी. Thursday को महाराष्ट्र कैबिनेट ने इस्लामपुर को ईश्वरपुर करने के फैसले पर मुहर लगाई. अगले दिन, Friday को Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा में नाम परिवर्तन की आधिकारिक घोषणा की. भाजपा विधायक सदाभाऊ खोत ने इस बारे में जानकारी दी.
सदाभाऊ खोट ने मीडिया से बातचीत में कहा, “सांगली जिले में इस्लामपुर नाम से एक बड़ा कस्बा था. इसकी आबादी एक लाख से ज्यादा है. इस्लामपुर नाम को हटाकर इसका नाम अब ईश्वरपुर कर दिया गया है.” उन्होंने इस फैसले के लिए राज्य के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस, उपChief Minister एकनाथ शिंदे और अजित पवार का आभार व्यक्त किया.
सरकार के फैसले पर कांग्रेस नेता असलम शेख ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “चाहे संभाजीनगर हो, इस्लामपुर हो या राज्य के कई अन्य स्थान हों, ये लोग लगातार उनका नाम बदलने में लगे हुए हैं.”
कांग्रेस विधायक ने सवाल उठाते हुए कहा, “संभाजीनगर, जो पहले औरंगाबाद था, वहां क्या स्थिति है? क्या वहां पानी, रास्ते और अन्य सुविधाएं अच्छे तरीके से हैं? महाराष्ट्र में अगर नीचे से तीन शहरों को गिना जाए तो संभाजीनगर उनमें से एक है.”
असलम शेख ने कहा कि आप जब अच्छा नाम दे रहे हैं तो इस लेवल की सिटी भी बनाएं. उस शहर और गांव को आप तरक्की की दिशा में लेकर जाएं. उन्होंने कहा कि सिर्फ नाम बदलकर क्या करना चाहते हैं? आज की तारीख में लोगों के लिए मूल व्यवस्थाओं की जरूरत है. उन्हें स्वच्छ पानी मिले, रोड अच्छी मिले, इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छा मिले और स्कूल-कॉलेज अच्छे हों.
इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने पर समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने से बातचीत में कहा, “जिस शहर का नाम आप बदल रहे हैं, उसका विकास कीजिए. नाम बदलने से स्थिति नहीं बदलती.” उन्होंने सत्तापक्ष पर हमला बोलते हुए आगे कहा, “यह लोग ऐसे मुद्दे निकालते रहते हैं, हम चाहते हैं कि आप विकास करें.”
–
डीसीएच/
The post महाराष्ट्र सरकार ने सांगली के इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर किया, विपक्ष ने सवाल उठाए first appeared on indias news.
You may also like
मजेदार जोक्स: दामाद को परेशान देख ससुर ने उससे कहा
पीठ पर निकलने लगा है कूबड़? ये 5 योगासन करेंगे रीढ़ को सीधा और शरीर को मजबूत
प्रेमिका के असली चेहरे ने प्रेमी को चौंका दिया, पुलिस ने किया मामला सुलझाने का प्रयास
सुबह खाली पेट खाएं नीम की पत्तियां, थकान और कमजोरी होगी छूमंतर
मजेदार जोक्स: मुझे कुछ कहना है