New Delhi, 6 अगस्त . ओडिशा के उपChief Minister कनक वर्धन सिंह देव ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात को उन्होंने गहरी कृतज्ञता, आत्मचिंतन और विकसित भारत के लिए साझा प्रतिबद्धता का अवसर बताया.
मुलाकात के बाद उपChief Minister ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में लिखा, “दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. यह एक ऐसा पल था, जिसमें गहरी कृतज्ञता, आत्मचिंतन और एक विकसित भारत के निर्माण के लिए साझा प्रतिबद्धता का भाव था, जिसमें ओडिशा की अनोखी आत्मा और योगदान को केंद्र में रखा गया.”
इस खास अवसर पर डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी को जगन्नाथ धाम का महाप्रसाद भेंट किया. उन्होंने बताया कि यह महाप्रसाद एकता, विनम्रता और दिव्यता का प्रतीक है.
उन्होंने लिखा, “यह महाप्रसाद करोड़ों भक्तों के आशीर्वाद और हमारी भूमि की शाश्वत परंपरा को अपने में समेटे हुए है.” उन्होंने कहा, “महाप्रभु जगन्नाथ एक सशक्त, समावेशी और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध भारत की ओर हमारी सामूहिक यात्रा का मार्गदर्शन करते रहें.”
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने Wednesday को ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर बने ‘कर्तव्य भवन’ का उद्घाटन किया. उन्होंने ‘कर्तव्य भवन’ से जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की. पीएम मोदी ने इस अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर को देश के विकास और जनसेवा के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक बताया.
उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “कर्तव्य पथ पर ‘कर्तव्य भवन’ जन-जन की सेवा के प्रति हमारे अटूट संकल्प और निरंतर प्रयासों का प्रतीक है. यह न केवल हमारी नीतियों और योजनाओं को लोगों तक तेजी से पहुंचाने में मददगार बनने वाला है, बल्कि इससे देश के विकास को भी एक नई गति मिलेगी. अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की मिसाल बने इस भवन को राष्ट्र को समर्पित कर बहुत ही गौरवान्वित हूं.”
–
वीकेयू/एबीएम
The post ओडिशा के डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी से की मुलाकात, जगन्नाथ धाम का महाप्रसाद किया भेंट appeared first on indias news.
You may also like
ना सोनोग्राफी ना टेस्ट, प्राचीन समय में ऐसे पता लगाते थे गर्भ में बेटा है या बेटी! 3500 साल पुरानी तकनीक जानिए यहां
'राहुल गांधी देशद्रोह कर रहे हैं', अमेरिकी टैरिफ पर सियासत के बीच भाजपा सांसद ने कांग्रेस को घेरा
ओडिशा हैंडलूम की ब्रांड एंबेसडर बनीं माधुरी दीक्षित, राष्ट्रीय हैंडलूम दिवस पर मिला एक्ट्रेस को तोहफा
मेरठ: पहले फूड विभाग के अधिकारियों ने खाई मिठाई, फिर पैक भी करवाया… लगा रिश्वत का आरोप
Salman Khan के बॉडीगार्ड शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन, सलमान खान ने किया...