Mumbai , 11 जुलाई . भारतीय शेयर बाजार Friday के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 689.81 अंक या 0.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,500.47 और निफ्टी 205.40 अंक या 0.81 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 25,149.85 पर था.
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों में बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 517.75 अंक या 0.88 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,642.20 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 192.80 अंक या 1.02 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,763.45 पर था.
गिरावट का नेतृत्व ऑटो, आईटी और रियल्टी ने किया. ये तीनों ही इंडेक्स एक प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए. इसके अलावा पीएसयू बैंक, एनर्जी, फाइनेंशियल सर्विस और प्राइवेट बैंक लाल निशान में थे. फार्मा और एफएमसीजी हरे निशान में थे.
सेंसेक्स पैक में एचयूएल, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एनटीपीसी, इटरनल, एसबीआई और आईटीसी टॉप गेनर्स थे. टीसीएस, एमएंडएम, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, टाइटन, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, ट्रेंट टॉप लूजर्स थे.
जियोजित इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, “पहली तिमाही के आय सत्र की धीमी शुरुआत और अमेरिका द्वारा कनाडा पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी के कारण घरेलू बाजार में नकारात्मक कारोबार हुआ.”
उन्होंने आगे कहा, “निवेशक गिरावट पर खरीदारी की रणनीति के तहत तिमाही आय पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं. हालांकि, निकट भविष्य में, मौजूदा प्रीमियम मूल्यांकन और कम खर्च व टैरिफ अनिश्चितता जैसी वैश्विक चुनौतियां नए निवेश को रोक सकती हैं. ऑर्डरों में देरी और नए निवेश के कारण आईटी सूचकांक का प्रदर्शन कमजोर रहा, जिसका असर वित्त वर्ष 2026 के आय अनुमानों पर पड़ सकता है.”
शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी. सुबह 9:38 पर सेंसेक्स 216 अंक या 0.26 प्रतिशत की गिरावट के साथ 82,973 और निफ्टी 51 अंक या 0.19 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,310 पर था.
–
एबीएस/
The post शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ, सेंसेक्स 689 अंक फिसला first appeared on indias news.
You may also like
पहली मुलाकात में ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार, सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान '
जन सुरक्षा विधेयक का नाम बदलकर भाजपा सुरक्षा बिल कर देना चाहिए : उद्धव ठाकरे
डीआरडीओ-वायुसेना ने किया 'अस्त्र' मिसाइल का सफल परीक्षण
25 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश '
न बायपास सर्जरी न दवा, कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाई '