New Delhi, 3 अक्टूबर . India पर अमेरिका की ओर से बनाए जा रहे टैरिफ दबाव के बीच रूस के President व्लादिमीर पुतिन ने Prime Minister Narendra Modi की भूमिका की सराहना की. डिफेंस एक्सपर्ट हेमंत महाजन (सेवानिवृत्त रक्षा विशेषज्ञ ब्रिगेडियर) ने को बताया कि आखिर इसके पीछे क्या कारण हो सकता है.
को दिए इंटरव्यू में हेमंत महाजन (सेवानिवृत्त रक्षा विशेषज्ञ ब्रिगेडियर) ने कहा, “पहले तो रूस के President पुतिन ने कहा कि अमेरिका ने जो टैरिफ लगाया है, उसके चलते रूस से तेल खरीदना चीन और India बंद नहीं कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो इसका बुरा असर पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा, क्योंकि India और चीन को ओपन मार्केट से तेल खरीदना पड़ेगा. जब डिमांड बढ़ेगी तो खुद-ब-खुद ओपन मार्केट में जो कीमतें हैं, वह ऊपर जाएंगी, जो अच्छी बात नहीं है.”
उन्होंने आगे कहा कि दूसरा, इससे जो संसाधन आर्थिक रूप से रूस को मिलते हैं, वह कम हो जाएगा. यह रूस का नुकसान है. इसलिए पुतिन कह रहे हैं कि इस प्रकार का टैरिफ गलत है.
पीएम मोदी के लिए पुतिन के समर्थन पर उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi का समर्थन करने के दो कारण हैं—पहला, अभी दिसंबर महीने में India और रूस के बीच एक वार्षिक शिखर सम्मेलन होने वाला है, जिसमें आर्थिक संबंध, रणनीतिक संबंध, रक्षा सहयोग, तकनीकी सहयोग और अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत होगी. पुतिन चाहते हैं कि India और रूस का संबंध आगे बढ़े, जिससे रूसी अर्थव्यवस्था को मदद मिले. इसलिए वह हमारे Prime Minister की तारीफ करते हैं. लेकिन, इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि क्या हमें रूस से सस्ता तेल खरीदना चाहिए या नहीं.
डिफेंस एक्सपर्ट ने कहा कि जब तक तेल सस्ता है, तब तक हमें जरूर खरीदना चाहिए. अगर अमेरिका हमें तेल ऑफर करता है, और वह कीमत रूस से कम है, तो हम रूस के बजाय अमेरिका से तेल क्यों न लें? जो ट्रेड डेफिसिट है, वह अमेरिका और India के बीच बहुत ज्यादा है, इसलिए हमें अमेरिका से आयात बढ़ाना चाहिए. ईरान हो या कोई और गल्फ देश हो, अगर हमें तेल सस्ते में मिल रहा है, तो हमें लेना चाहिए. सस्ते दामों पर तेल खरीदना हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा होता है.
—
कनक/जीकेटी
You may also like
दीपोत्सव की तैयारियों को लेकर संत-महंतों के साथ प्रशासन ने की बैठक
पिता ने बेटी के दोस्तों और बॉयफ्रेंड के साथ की बर्बरता, मामला सामने आया
भीख मांगने वाले अमीर: ये 5 लोग हैं करोड़पति
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया