Mumbai , 16 जून . यूट्यूबर आशीष चंचलानी और अभिनेत्री एली अवराम ने पिछले Saturday को अपनी रोमांटिक पोस्ट से सभी को चौंका दिया था, जिसके बाद अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया.
आशीष चंचलानी ने इंस्टाग्राम पर Wednesday को एक वीडियो शेयर किया, जिसके कैप्शन में लिखा,”आखिरकार हम आपको बताने का इंतजार कर रहे थे.”
क्लिप में आशीष और एली स्टाइलिश क्रीम कलर की विंटर आउटफिट में ट्विनिंग करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो की शुरुआत में आशीष अभिनेत्री से पूछते हैं, “सब कुछ ठीक है मैम?” इसके बाद आशीष कहते हैं, मैं आशीष आपका स्पॉटबॉय. अगर आपको किसी चीज की जरूरत हो, तो मुझे बता देना.”
पोस्ट शेयर करने के बाद आशीष के फैंस ने तुरंत प्रतिक्रिया दी, आशीष के चाहने वालों ने कमेंट सेक्शन में हार्ट और फायर के इमोजी शेयर किए. एक यूजर्स ने कमेंट किया,”भैया भाभी”, एक और ने लिखा, “प्यारी जोड़ी”. किसी ने टिप्पणी में लिखा था, “अब बता दो गाने का नाम?”
इससे पहले यूट्यूबर आशीष और एली ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में आशीष एली अवराम को गोद में उठाए दिखे. एली अवराम ने हाथ में फूल लिया था. दोनों मुस्कुरा रहे थे. तस्वीर शेयर करते हुए आशीष चंचलानी ने कैप्शन में लिखा, “फाइनली”.
आशीष चंचलानी और एली अवराम की डेटिंग को लेकर इस साल की शुरुआत में अफवाहें फैली थी. दोनों को फरवरी में आयोजित एले लिस्ट 2025 इवेंट में साथ देखा गया था. दोनों इस इवेंट में साथ नजर आए थे.
वर्कफ्रंट की बात करें, एली फिल्म ‘बी हैप्पी’ में नजर आई थीं. इससे पहले वह 2023 में ‘गणपथ’ और 2022 में ‘गुडबॉय’ में दिखी थीं.
वहीं, आशीष जल्द ही सुपरनैचुरल थ्रिलर “एकाकी” के साथ निर्देशन में कदम रखने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह फिल्म हॉरर और कॉमेडी का अनोखा मिश्रण होगी.
एसीवी स्टूडियोज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाली “एकाकी” में काश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, शशांक शेखर, रोहित साधवानी और ग्रिशिम नवानी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे.
–
एनएस/जीकेटी
The post “आखिरकार हम आपको बताने का इंतजार कर रहे थे!”- आशीष चंचलानी first appeared on indias news.
You may also like
Air India ने पूरी की बोइंग 787 विमानों की जांच, फ्यूल कंट्रोल स्विच में नहीं मिली कोई गड़बड़ी
बम की धमकी वाले Email की जांच में उलझी पुलिस, Dark Web और VPN बने बड़ी चुनौती
नेतन्याहू को बड़ा झटका: एक और सहयोगी पार्टी गठबंधन से अलग, इजराइल में राजनीतिक अस्थिरता गहराई
जम्मू-कश्मीर शांति की ओर, जल्द पकड़े जाएंगे पहलगाम हमले के आतंकवादी : मनोज सिन्हा
XO, Kitty का तीसरा सीजन: नई कहानियों और पात्रों का इंतजार