Next Story
Newszop

राहुल अपने गिरेबां में झांकें, लोकतंत्र से खिलवाड़ कांग्रेस ने किया : बृजमोहन अग्रवाल

Send Push

रायपुर, 12 जुलाई . छत्तीसगढ़ भाजपा के वरिष्ठ नेता और रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने Saturday को कांग्रेस और विपक्षी नेताओं को आड़े हाथों लिया. उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि भाजपा बिहार में भी महाराष्ट्र की तरह ‘वोट चुराने’ की साजिश कर रही है.

राहुल गांधी के बयान पर जवाब देते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उन्हें पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. कांग्रेस ने वर्षों तक सत्ता में रहते हुए लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया है और चुनावी धांधलियों का इतिहास उसी के नाम है. आज देश का चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्ष और स्वतंत्र तरीके से काम कर रहा है. चुनाव आयोग पर अविश्वास जताना पूरे लोकतंत्र और देश पर अविश्वास जताने जैसा है.

उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान की भी आलोचना की, जिसमें खड़गे ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के लिए अमेरिका को श्रेय दिया था.

बृजमोहन ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में रहकर, भारत की पार्टी के नेता होने के बावजूद, पाकिस्तान और अमेरिका को श्रेय दिया जाता है. इससे साफ जाहिर होता है कि उनकी निष्ठा और सोच किस ओर झुकी हुई है.

हिंदी भाषा को लेकर जारी विवाद पर भी बृजमोहन अग्रवाल ने अपनी राय रखी. हाल ही में पवन कल्याण ने कहा था कि ‘तेलुगू हमारी मां है और हिंदी मौसी.’ इस पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि इस विषय पर ज्यादा विवाद नहीं किया जाना चाहिए, बल्कि हिंदी को धीरे-धीरे सभी को अपनाना चाहिए. हिंदी न सिर्फ देश की सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है, बल्कि यह भारत की एकता और अखंडता का मजबूत सूत्र भी है. हिंदी से देश के नागरिकों के बीच विश्वास और जुड़ाव की भावना मजबूत होती है.

पीएसके/एबीएम

The post राहुल अपने गिरेबां में झांकें, लोकतंत्र से खिलवाड़ कांग्रेस ने किया : बृजमोहन अग्रवाल first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now