New Delhi, 13 सितंबर . खैबर पख्तूनख्वा में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के हमले में पाकिस्तानी सेना के 12 जवान मारे गए. पाक सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने इसकी जानकारी दी. Saturday को केपी के दक्षिणी वजीरिस्तान और ख्वारिज में भीषण गोलीबारी हुई जिसमें टीटीपी के कुल 35 आतंकी और पाक सेना के 12 जवान मारे गए.
सुबह करीब 4 बजे दक्षिण वजीरिस्तान से गुजर रहे सेना के काफिले पर घात लगा कर दोनों ओर से भारी हथियारों से हमला किया. इस हमले में 12 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. प्रेस विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि मारे गए टीटीपी आतंकी 10 से 13 सितंबर के बीच दो अलग-अलग मुठभेड़ों में मारे गए. ख्वारिज में 22 और वजीरिस्तान में 13 आतंकी मिलाकर कुल 35 टीटीपी आतंकियों को मार गिराया गया.
पाकिस्तानी आर्मी ने इस विज्ञप्ति में अफगानिस्तान की अंतरिम सरकार को संबोधित करते हुए कहा है कि हम उम्मीद करते हैं कि वो अपनी जमीन से ऐसे किसी हमले को प्रोत्साहित नहीं करेगी. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के लिए पाकिस्तान- ‘फितना अल ख्वारिज’ शब्द का इस्तेमाल करता है.
पाकिस्तान लंबे समय से यह कहता रहा है कि उसे अफगानिस्तान के कुछ ‘ समूहों’ से खतरा है. जिनमें टीटीपी और बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) का नाम भी शामिल है. हाल के वर्षों में अधिकांश हमलों की जिम्मेदारी पाकिस्तानी तालिबान, जिसे तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी के नाम से भी जाना जाता है, ने ली है.
यह समूह अफगान तालिबान से अलग है, लेकिन कथित तौर पर उनके साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ा हुआ है. वहीं, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने social media के जरिए हमले की जिम्मेदारी ली. यह हमला खैबर पख्तूनख्वा में हाल के महीनों में हुए सबसे बड़े हमलों में से एक है.
–
केआर/
You may also like
CM योगी ने लॉन्च किया हर्बल स्किन सीरम, बिना नुकसान निखारेगा चेहरा, NBRI ने 6 साल में बनाया, क्या है खास
गहने गिरवी रख कर गोल्ड लोन ले रहे लोग, कम आमदनी वालों में बढ़ रहा चलन, क्या है मजबूरी?
एक मां की अनोखी कहानी: 20 सालों तक एक ही थाली में खाना
Asia Cup 2025: पहले चोरी फिर सीनाजोरी... मोहम्मद युसूफ से माफी मांगी नहीं जा रही, अब विवाद में इरफान पठान को घसीट दिया
Sampat Aluminium IPO आज से खुला: प्राइस बैंड, लॉट साइज, GMP और अलॉटमेंट डेट की पूरी जानकारी