Patna, 7 सितंबर . भाजपा नेता संजय मयूख ने बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को जनता का समर्थन नहीं मिला. इसी कारण बिहार के लोगों को अपमानित किया जा रहा है.
मयूख ने दावा किया कि बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए को फिर से सत्ता में लाएगी और तेजस्वी यादव को सलाह दी कि वे अपना नेता प्रतिपक्ष का पद बचाने पर ध्यान दें.
से बातचीत के दौरान उन्होंने इंडिया ब्लॉक, विशेष रूप से तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर बिहार के लोगों के अपमान का आरोप लगाते हुए हमला बोला.
उन्होंने कहा कि गठबंधन ने बिहार के लोगों को अपमानित करने की ठेकेदारी ले ली है. उन्होंने केरल कांग्रेस के उस पोस्ट का हवाला दिया, जिसमें बिहार की तुलना बीड़ी से की गई, इसे बिहार का अपमान बताया.
उन्होंने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान दरभंगा में Prime Minister के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को बिहार की संस्कृति और माताओं के सम्मान के खिलाफ बताया.
मयूख ने हजरतबल दरगाह के उद्घाटन पत्थर से अशोक चिह्न हटाए जाने को राष्ट्रीय प्रतीक और सम्राट अशोक के सम्मान पर हमला करार दिया.
उन्होंने पूछा कि तेजस्वी यादव और राहुल गांधी इसकी निंदा क्यों नहीं कर रहे. उन्होंने इसे बिहार के गौरव के खिलाफ एक और अपमान बताया. उन्होंने दावा किया कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को जनता का समर्थन नहीं मिला, जिसके कारण गठबंधन हताशा में बिहार के लोगों का अपमान कर रहा है.
उन्होंने तेजस्वी को सलाह दी कि वे नेता प्रतिपक्ष का पद बचाने पर ध्यान दें, क्योंकि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.
मयूख ने तेजस्वी के बयानों को खारिज करते हुए कहा कि उनके मंसूबे बर्बाद हो चुके हैं और बिहार की जनता ने जंगलराज को नकार दिया है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात
अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीती, मोहम्मद नवाज रहे हीरो