New Delhi, 24 अक्टूबर . केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल अपने बर्लिन दौरे के दौरान कई टॉप सीईओ और इंडस्ट्री लीडर्स से मुलाकात कर रहे हैं.
टॉप इंडस्ट्री लीडर्स के साथ अपनी हाल ही की मुलाकात में उन्होंने India की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री से लेकर सेमीकंडक्टर क्षेत्र और देश की क्लीन एनर्जी यात्रा में सहयोग बढ़ाने को लेकर बातचीत की.
Union Minister पीयूष गोयल ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा, “मैंने मर्सिडीज-बेंज ग्रुप के सीईओ ओला कैलेनियस के साथ एक बेहतरीन बैठक की है.”
उन्होंने इस बैठक को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि हमने India में कंपनी के ऑपरेशंस और उनके विस्तार की योजनाओं पर बातचीत की, क्योंकि वे इंडियन ऑटोमोटिव इंडस्ट्री में अधिक इनोवेशन और सस्टेनेबल ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहे हैं.
इसके अलावा, वे इन्फिनियन टेक्नोलॉजीज एजी के सीईओ, जोचेन हानेबेक से भी मिले. हानेबेक से Union Minister की मुलाकात सेमीकंडक्टर्स और डीकार्बनाइजेशन पहलों में सहयोग के अवसरों को बढ़ाने और विचारों के आदान-प्रदान को लेकर खास रही.
India के डिफेंस सेक्टर में निवेश को लेकर लेकर Union Minister गोयल ने आरईएनके जीएमबीएच के व्हीकल मोबिलिटी सॉल्यूशंस डिवीजन के माइकल मासुर से मुलाकात की
इस बैठक में उन्होंने इंजीनियरिंग सॉल्यूशंस, डिजिटाइजेशन और इंटेलिजेंस में सहयोग के नए तरीकों पर चर्चा की.
Union Minister गोयल ने एक एक्स पोस्ट में बताया कि India रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में अपने सस्टेनेबल डेवलपमेंट लक्ष्यों को तेजी से पार करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
इसी कड़ी में उन्होंने ईएनईआरटीआरएजी के मैनेजमेंट बोर्ड के मेंबर मिस्टर टोबियास बिशोफ-नीम्ज़ से मुलाकात की. Union Minister ने इस मुलाकात में देश की क्लीन एनर्जी यात्रा में मिलकर काम करने के मौकों पर बात की.
Union Minister के अनुसार, उन्होंने हेरेनकेनेक्ट एजी के फाउंडर और सीईओ डॉ. मार्टिन हेरेनकेनेक्ट के साथ बैठक में India में कंपनी के ग्रोथ प्लान और बेहतर लोकल ऑपरेशन और टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप के जरिए India के तेजी से आगे बढ़ते इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में उनकी भागीदारी पर फोकस किया गया.
–
एसकेटी/
You may also like

Satara Doctar Suicide Case: चार बार रेप, 21 बार शिकायत, 4 पन्ने का सुसाइड नोट, सांसद की धमकी, सतारा डॉक्टर केस में खून खौला देने वाले खुलासे

'एलआईसी ने 33,000 करोड़ रुपये अडानी ग्रुप को दिए': कांग्रेस का बड़ा आरोप, जेपीसी-पीएसी जांच की मांग

वर्जिनिटी सर्टिफिकेट ही नहीं, छात्रा के परिवार से की थी दो और डिमांड! मुरादाबाद के मदरसे का डर्टी सच

Skin Care Tips- सर्द मौसम के कारण फट गई है स्किन, तो अपनाएं ये रात में करने वाले ये उपाय

जो हम पर जुमले कसते हैं, हमें जिंदा... अमिताभ बच्चन का पोस्ट देख फैंस परेशान, देर रात बताया अपने दिल का हाल




