New Delhi, 6 नवंबर . मोटापा एक दिन में नहीं बढ़ता, यह हमारी रोजमर्रा की गलत आदतों का नतीजा होता है. अक्सर जब वजन अधिक बढ़ जाता है तभी ही हम इस पर ध्यान देते हैं और फिर तरह-तरह की डाइट और विशेषज्ञों से सलाह लेने लगते हैं.
हालांकि, कई बार कुछ भी सही से काम नहीं करता. ऐसे में आपको यह समझने की जरूरत है कि वजन किसी स्ट्रिक्ट डाइट से नहीं, बल्कि सही आदतों से कम होता है. धीरे-धीरे अपनी लाइफस्टाइल बदलें, उस पर नियमित रहें. इसके बाद खुद-ब-खुद ही वजन घटने लगेगा.
आयुर्वेद में कहा गया है कि जब हमारी अग्नि (पाचन शक्ति) मंद हो जाती है, तो शरीर में मेद (फैट) बढ़ता है. इसलिए मोटापा घटाने के लिए हमें अपने खानपान और दिनचर्या पर ध्यान देना जरूरी है.
सबसे पहली गलती है सुबह का नाश्ता छोड़ना. बहुत से लोग सोचते हैं कि इससे कैलोरी कम होंगी, लेकिन उल्टा इससे दिनभर भूख बढ़ जाती है और हम ज्यादा खाते हैं. इसलिए हल्का लेकिन पौष्टिक नाश्ता करें, जैसे दलिया, ओट्स, फल या मूंग चीला.
दूसरी गलती है रात में देर से खाना. लेट डिनर से डाइजेशन धीमा हो जाता है और फैट जमा होता है. कोशिश करें कि सोने से दो घंटे पहले हल्का भोजन कर लें.
तीसरी गलती है जंक फूड और बहुत अधिक मीठा खाना, लेकिन इनमें सिर्फ शुगर और तेल होता है, जिससे इंसुलिन बढ़ता है और शरीर में चर्बी जमां होती है. इसकी जगह घर का खाना, फल या गुड़ जैसे नेचुरल ऑप्शन चुनें. इसके साथ ही कोल्ड ड्रिंक्स या मीठे जूस से बचें. इनसे सिर्फ शुगर बढ़ती है, पोषण नहीं मिलता. इनकी जगह नींबू पानी, छाछ या नारियल पानी लें.
कम पानी पीना भी वजन बढ़ाने का बड़ा कारण है. पानी कम पीने से मेटाबॉलिज्म धीमा होता है और शरीर में टॉक्सिन जमा होते हैं. दिन में 7-8 गिलास गुनगुना पानी जरूर लें. बहुत लोग टेंशन या बोरियत में खाना खाते हैं, जिसे इमोशनल ईटिंग कहते हैं. जब ऐसा मन हो तो कुछ खाने के बजाय पानी पिएं, टहलें या म्यूज़िक सुनें. आयुर्वेद के अनुसार, हल्दी, दालचीनी और मेथी का पानी फायदेमंद होता है. सुबह गुनगुना पानी और रात में त्रिफला जल शरीर को संतुलित रखता है.
नींद की कमी भी हार्मोन असंतुलन पैदा करती है, जिससे भूख बढ़ती है. रोज कम से कम 7-8 घंटे की नींद लें और सोने से पहले मोबाइल को अपने से दूर रखें. लगातार बैठे रहने से भी मोटापा बढ़ता है. हर 45 मिनट में थोड़ा चलें और रोज़ाना 30 मिनट तेज वॉक या योग करें.
–
पीआईएम/एएस
You may also like

नितिन नबीन ने लखीसराय में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के काफिले पर हुए हमले की निंदा की

फैसला ऑन द स्पॉट... कौन हैं डीएम मनीष कुमार वर्मा, जनता दर्शन में अवैध कब्जे पर ताबड़तोड़ एक्शन

भारत ने चल दी शतरंज वाली चाल, पाकिस्तान की साजिश नाकाम; फड़फड़ा नहीं पाएगा बांग्लादेश

बनारस से है नाता... कौन हैं अदिति मिश्रा, जो ABVP को मात देकर बनीं JNU की नई प्रेसिडेंट

ट्रेन मेंˈ खुलेआम मादक अदाएं दिखाने लगी लड़कियां किया ऐसा डांस देखकर यात्रियों को भी आ गई शर्म﹒




