मथुरा, 11 अक्टूबर . यूपी के वृंदावन से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने प्रेमानंद महाराज के ‘एकांतिक दर्शन’ का टोकन दिलाने का झांसा देकर आगरा की एक युवती से दुराचार किया. Police ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता की ओर से Police को दी गई तहरीर में बताया गया कि 21 अगस्त को उसके इंस्टाग्राम पर एक अंजान व्यक्ति की ओर से संदेश मिला. संदेश में दावा किया गया था कि वह वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज के ‘एकांतिक दर्शन’ का विशेष टोकन दिला सकता है. आरोपी ने पीड़िता को अपना नाम सुंदरम राजपूत बताया था.
इसके बाद 12 सितंबर को सुंदरम ने पीड़िता को व्हाट्सएप पर संदेश भेजा कि उसका टोकन मंजूर हो गया है और दर्शन के लिए सुबह 4:30 बजे प्रेम मंदिर पहुंचने को कहा. इसके बाद युवती अपने भाई के साथ कार से वहां पहुंची. मंदिर परिसर के बाहर आरोपी बाइक पर आया और कहा कि आगे कार नहीं जा सकती. उसने युवती को अपने साथ बाइक पर बिठा लिया और उसे होटल राधा कृष्ण धाम स्थित अपने कथित ऑफिस पर ले गया.
पीड़िता का आरोप है कि कमरे में आरोपी ने उसे कॉफी दी, जिसमें नशीला पदार्थ मिला हुआ था. कॉफी पीने के बाद वह बेहोश हो गई. जब होश आया, तो उसने खुद को आपत्तिजनक स्थिति में पाया. आरोपी ने इस दौरान उसके अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए थे.
युवती ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करके बार-बार शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया. आरोपी ने पीड़िता को आगरा स्थित वैभव पैलेस होटल में भी बुलाकर दुराचार किया.
मामले की शिकायत मिलते ही वृंदावन Police हरकत में आई और एक मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया.
एसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी सुंदरम राजपूत के खिलाफ संबंधित धाराओं (धारा 64(1) और 351(3)) में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
–
पीएसके
You may also like
Railway Vacancy 2025: रेलवे में सेक्शन कंट्रोलर के 350+ पदों पर भर्ती, लास्ट डेट नजदीक, यहां से तुरंत भरें फॉर्म
IND vs WI: भारत के लिए साई सुदर्शन क्यों मैदान पर नहीं उतरे? देवदत्त पडिक्कल उनकी जगह कर रहे फील्डिंग
नदी में नहाने गया व्यक्ति लापता, रातभर चला तलाशी अभियान
बाथरूम में बहू को टुकुर-टुकुर निहारता था, फिर` एक दिन… ससुर की घिनौनी करतूत का भंडाफोड़
पैट्रिक हर्मिनी बने सेशेल्स के नए राष्ट्रपति, पीएम मोदी ने दी बधाई