मेरठ, 1 नवंबर . उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में Friday देर रात Police और स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश मुजम्मिल को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. यह मुठभेड़ काली नदी पुल के पास चेकिंग के दौरान हुई. मुठभेड़ में घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
Police के अनुसार टीम रात में इलाके में संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार युवक को रुकने का इशारा किया गया. युवक ने Police पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की.
जवाबी कार्रवाई में Police की गोली उसके बाएं पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया. पकड़े गए बदमाश की पहचान मुजम्मिल निवासी अहमद नगर, थाना लिसाड़ी गेट के रूप में हुई है.
Police ने उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. जांच में मोटरसाइकिल का चेसिस नंबर घिसा हुआ पाया गया.
Police रिकॉर्ड के मुताबिक, मुजम्मिल थाना भावनपुर क्षेत्र में दर्ज डकैती के एक मामले में वांछित था. उस पर Police ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. वह पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार हो चुका है.
एसपी देहात आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद Police ने कार्रवाई की थी. पकड़ा गया अपराधी क्षेत्र में सक्रिय गिरोह से जुड़ा हुआ है और कई आपराधिक मामलों में शामिल रहा है. Police ने बरामद हथियार और मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज जारी है.
उन्होंने बताया कि आरोपी काफी समय से फरार था और इसकी तलाश की जा रही है. ये इतना शातिर है कि बार-बार अपनी लोकेशन बदल रहा था, जिसके कारण इसकी गिरफ्तारी नहीं हो पा रही थी.
इसके ऊपर कई थानों में हत्या, लूट सहित कई केस दर्ज हैं. इससे पूछताछ के आधार पर Police इसके गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी करेगी.
–
एसएके/वीसी
You may also like

ईशा मालवीय ने 'पॉइजन बेबी' पर किया ऐसा जबरा डांस, लोग बोले- रश्मिका की जगह तुम होतीं, 'थामा' के मेकर्स भी मुरीद

इमिग्रेशन पर ज्ञान दे रहे थे JD वेंस, भारतवंशी छात्रा ने दिखाया आईना, पूछा- 'हमें फिर क्यों दिखाते हो सपने'

केरल के बिशप को जान से मारने की धमकी, पुलिस बोली- सांप्रदायिक तनाव भड़काना मकसद

टेक्नोलाॅजी के नए 'चेंजमेकर', IIIT-दिल्ली में 780 को मिली डिग्री, BTech-MTech स्टूडेंट्स को गोल्ड मेडल

2ˈ रुपये की यह एक चीज आपके दांत के कीड़ों को जड़ से कर देगी खत्म नहीं यकीन तो एक बार क्लिक करके देख लो﹒




