Mumbai , 16 अक्टूबर . ऋषभ शेट्टी की नई फिल्म ‘कंतारा चैप्टर 1’ दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी एक ऐतिहासिक छाप छोड़ रही है. 2 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है, और इसके कमाई के आंकड़े अब हर दिन नई ऊंचाई छूते नजर आ रहे हैं. फिल्म का जादू इस कदर चल रहा है कि यह ना सिर्फ देश में, बल्कि विदेशों में भी धमाल मचा रही है.
बात करें अगर फिल्म की कमाई की, तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले ही दिन India में 61.85 करोड़ की चौंकाने वाली कमाई से शुरुआत की. ऐसी ओपनिंग किसी भी पीरियड ड्रामा फिल्म के लिए बड़ी कामयाबी मानी जाती है. पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 337.4 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जो कि हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम, सभी भाषाओं को मिलाकर था. खास बात यह है कि हिंदी बेल्ट में भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला.
दूसरे हफ्ते की शुरुआत में थोड़ी गिरावट देखी गई, जो सामान्य है, लेकिन इसके बावजूद फिल्म की पकड़ बनी रही. दूसरे Saturday और Sunday को फिल्म ने फिर से जोर पकड़ा और क्रमशः 39 करोड़ और 39.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया. वहीं, Monday को 13.35 करोड़ और Tuesday को 14.15 करोड़ की कमाई दर्ज की गई.
लेकिन Wednesday यानी 14वें दिन भी फिल्म 10 करोड़ का कलेक्शन करने में सफल रही. इससे फिल्म का कुल India नेट कलेक्शन 475.90 करोड़ तक पहुंच गया है.
जहां तक वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात है, वहां भी ‘कंतारा चैप्टर 1’ का जलवा कायम है. India के बाहर भी इस फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और ओवरसीज़ बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अब तक करीब 194 करोड़ कमा चुकी है. इस तरह फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 669.90 करोड़ तक पहुंच गया है.
‘कंतारा चैप्टर 1’ एक प्रीक्वल है, जो पहले रिलीज हुई ‘कंतारा’ फिल्म की पृष्ठभूमि को और गहराई से खोलती है. इस बार ऋषभ शेट्टी लीड एक्टर के साथ-साथ निर्देशक के रूप में भी लौटे हैं.
–
पीके/डीएससी
You may also like
Kantara Collection: कांतारा साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बनी दूसरी फिल्म, अब तक कमा डाले...
तमिलनाडु में बारिश और बिजली का अलर्ट, आईएमडी ने जारी की चेतावनी
भारत का रिटेल आरईआईटी मार्केट 2030 तक 80,000 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान: रिपोर्ट
Bigg Boss 19-Tanya Mittal : तान्या मित्तल पर धोखाधड़ी का आरोप, क्या होंगी गिरफ्तार? पढ़ें क्या है असली मामला
एश्ले टेलिस ने क्यों कहा था, अमेरिका के लिए भारत क्यों कोई मायने नहीं रखेगा