Next Story
Newszop

ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना ने बड़े नपे-तुले अंदाज में अंजाम दिया: पीके सहगल

Send Push

नई दिल्ली, 14 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर रक्षा मामलों के विशेषज्ञ एवं रिटायर्ड मेजर जनरल पीके सहगल ने कहा कि भारतीय सेना ने बड़े नपे-तुले अंदाज में कार्रवाई की है. इस दौरान किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं हुआ है. सेना ने पाकिस्तान में आतंक के ठिकानों को बड़ी ही सटीकता से ध्वस्त किया.

रक्षा मामलों के विशेषज्ञ एवं रिटायर्ड मेजर जनरल पीके सहगल ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान का एयर डिफेंस और एयरबेस पूरी तरह से नष्ट हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ तौर पर पाकिस्तान को बता दिया है कि अगर उसकी तरफ से किसी तरह की कोई हरकत हुई, तो हम इससे भी बड़ी कार्रवाई करेंगे.

समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान रक्षा विशेषज्ञ मेजर जनरल पीके सहगल ने कहा कि पाकिस्तान के पीछे कई शक्तियां थीं, खुले तौर पर तीन देशों चीन, अजरबैजान और तुर्की ने ही साथ दिया था. इस बात में कोई शक नहीं है कि पाकिस्तान के पीछे अमेरिका का भी हाथ था. प्रधानमंत्री ने कहा है कि अगर किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि होती है, तो हम इसे एक्ट ऑफ वॉर समझेंगे. आतंकवादियों को हम खोजकर मारेंगे. पीएम ने कहा है कि हम न्यूक्लियर ब्लैकमेल को भी स्वीकार नहीं करेंगे.

उन्होंने कहा कि आतंकियों को खत्म करने में भारत का कदम पाकिस्तान समझ चुका है, तभी घुटने पर आया. सीजफायर के लिए अमेरिका से गुहार लगाई. भारत सरकार और भारतीय सेना का लिया हुआ हर एक निर्णय सही है. भारत ने 4 दिन में ही घुटने पर ला दिया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंक के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है.

उन्होंने बीएसएफ जवान के पाकिस्तान की ओर से छोड़े जाने को बड़ी जीत बताई है. उन्होंने कहा कि यह भारत की सफल कूटनीति का नतीजा है, जिसकी वजह से पाकिस्तान पर दबाव पड़ा. कहा कि जब अभिनंदन को पकड़ा गया था, तब भी भारत से कड़ी चेतावनी दी गई थी. पाकिस्तान ने बीएसएफ जवान को 22 दिन बाद वाघा बॉर्डर पर छोड़ा है.

एएसएच/डीएससी

Loving Newspoint? Download the app now