अहमदाबाद, 25 जून . अदाणी ग्रुप की गैस कंपनी अदाणी टोटल गैस लिमिटेड (एटीजीएल) और जियो-बीपी ब्रांड के तहत फ्यूल स्टेशन का संचालन करने वाली कंपनी रिलायंस बीपी मोबिलिटी ने बुधवार को ग्राहकों को गुणवत्ता पूर्ण ईंधन की आपूर्ति के लिए साझेदारी की.
इस साझेदारी के साथ सेलेक्ट एटीजीएल फ्यूल आउटलेट्स जियो-बीपी के लिक्विड फ्यूल जैसे पेट्रोल-डीजल ग्राहकों को ऑफर करेंगे. वहीं, इसके बदले जियो-बीपी के फ्यूल आउटलेट्स एटीजीएल की सीएनजी ग्राहकों को पेश करेंगे.
इस एग्रीमेंट में दोनों साझेदारों के मौजूदा और भविष्य के फ्यूल आउटलेट्स को शामिल किया गया है.
एटीजीएल वर्तमान में 650 सीएनजी स्टेशनों का नेटवर्क संचालित करता है, जबकि जियो-बीपी के पास 2,000 आउटलेट का नेटवर्क है.
यह रणनीतिक गठबंधन दोनों कंपनियों की सतत विकास और इनोवेशन की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है.
अदाणी टोटल गैस लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश पी मंगलानी ने कहा, “हमारे आउटलेट पर उच्च गुणवत्ता वाले ईंधन की पूरी रेंज प्रदान करना हमारा साझा दृष्टिकोण है. यह साझेदारी हमें एक-दूसरे के बुनियादी ढांचे का लाभ उठाने में सक्षम बनाएगी, जिससे ग्राहक अनुभव और पेशकश में वृद्धि होगी.”
एटीजीएल, अदाणी और टोटलएनर्जीज का एक संयुक्त उद्यम है, जो भारत की अग्रणी सिटी गैस वितरण (सीजीडी) कंपनी है, जो घरों, उद्योगों, वाणिज्यिक ग्राहकों और मोटर चालकों को प्राकृतिक गैस प्रदान करती है.
जियो-बीपी के अध्यक्ष सार्थक बेहुरिया ने कहा, “हम अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले ईंधन का बेहतर चयन प्रदान करने के लिए एक साझा दृष्टिकोण से एकजुट हैं. जियो-बीपी हमेशा एक असाधारण ग्राहक अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, और यह साझेदारी हमें भारत को प्रदान किए जाने वाले मूल्य को और बढ़ाने के लिए एक-दूसरे की ताकत का लाभ उठाने की अनुमति देती है.”
इसके अलावा, आईओसीएल के साथ एटीजीएल के 50:50 संयुक्त उद्यम है, जिससे इंडियन ऑयल-अदाणी गैस प्राइवेट लिमिटेड (आईओएजीपीएल) को 19 भौगोलिक क्षेत्रों में पीएनजी और सीएनजी की आपूर्ति करने का अधिकार है, इस प्रकार यह देश के कुल 53 भौगोलिक क्षेत्रों और 125 जिलों को कवर करता है.
–
एबीएस/
You may also like
ये इश्क है या धोखा? चार बच्चों की मां का युवक पर आया दिल, पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार
जब भी कोई महिला करने लगे ये काम, तो पुरुषों को तुरंत नज़र फेर लेनी चाहिए, वरना रिश्तों में आ सकता है तूफान
अगर सड़क पर दिखे ये 5 चीजें तो भूलकर भी न करें पार, वरना जीवन में आने लगती हैं परेशानियाँ
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम