New Delhi, 1 नवंबर . पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गैंगवार के एक मामले में दिल्ली Police ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हाशिम बाबा गैंग के सदस्य 22 वर्षीय मिस्बाह की हत्या के इस मामले में छेनू गैंग से जुड़े अब्दुल्ला और प्रिंस गाजी को पकड़ा गया. Police का मानना है कि यह पुरानी दुश्मनी का नतीजा है. एक अन्य आरोपी रिजवान अभी फरार है.
घटना 30 अक्टूबर की रात करीब 10:40 बजे सीलमपुर के जामा मस्जिद के पास हुई. मिस्बाह पर बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. उसे 15 गोलियां लगीं, जबकि कुल 22 से 25 राउंड गोली चली. घायल मिस्बाह को जग प्रसाद चंद्रा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मिस्बाह के खिलाफ सात से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, लूट और आर्म्स एक्ट शामिल हैं. वह जाफराबाद का निवासी था.
Police ने cctv फुटेज और मुखबिरों की मदद से जल्द ही आरोपी चिन्हित कर लिए. सीलमपुर थाने की टीम ने छेनू गैंग के सरगना छेनू के भतीजे अब्दुल्ला को गिरफ्तार किया. वहीं, स्पेशल सेल की टीम ने दूसरे आरोपी प्रिंस गाजी को पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि यह हाशिम बाबा और छेनू गैंग के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी का हिस्सा था. हाशिम बाबा गैंग लॉरेंस बिश्नोई के साथ जुड़ा हुआ है, जबकि छेनू गैंग का पुराना रंजिश कई सालों से चल रहा है. 2016 में कड़कड़डूमा कोर्ट में छेनू पर हमले का भी जिक्र आया है.
फिलहाल, छेनू गैंग का एक और सदस्य रिजवान फरार है. वह छेनू का भाई है. Police ने उसके ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है. डीसीपी (उत्तर-पूर्व) के मुताबिक, हमलावरों के पास से हथियार बरामद हो सकते हैं. जांच में गैंगवार को रोकने के लिए सतर्कता बरती जा रही है. इलाके में अतिरिक्त फोर्स तैनात है.
हाशिम बाबा गैंग जाफराबाद, सीलमपुर और आसपास के इलाकों में वसूली और संपत्ति हड़पने में सक्रिय है. छेनू गैंग भी इसी क्षेत्र में प्रभाव रखता है. Police ने एमसीओसीए के तहत कार्रवाई की योजना बनाई है.
–
एसएचके/एएस
You may also like

शराबबंदी वाले बिहार में एक कॉल पर पहुंचती है दारू, विपक्ष पर हमले की कोशिश में MP के मंत्री ने अपनी सरकार कटघरे में खड़ी कर दी

अभी तो शुरूआत है... रविवार को दिल्ली में छाया रहा सीजन का सबसे गहरा स्मॉग, जानें कब मिलेगी राहत?

Technology Tips- सोते हुए भी रहेगा आपका चालू, जानिए पूरी डिटेल्स

Recharge Plan- जियो और एयरटेल कौन 3599 के रिचार्ज में देता हैं ज्यादा बैनिफिट्स, जानिए पूरी डिटेल्स

Investment Tips- IPO से ही नहीं म्यूचुअल फंड से भी होगी कमाई, आपके पास हैं मौका NFO में पैसा लगाने का




