वाराणसी, 24 मई . उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चिरईगांव गांव के लोग तेंदुए के आतंक से खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं. लोग दिन में भी अपने घरों से बाहर निकलने से डर रहे हैं. पूरा गांव सुनसान पड़ा है, दूर-दूर तक कोई इंसान नजर नहीं आ रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि हमें इस बात का डर है कि अगर हम अपने घर से बाहर निकले तो तेंदुआ हमें अपना शिकार न बना ले. इसी वजह से हम अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि हम घर नहीं, बल्कि किसी कैद में हैं. अब तक ये तेंदुआ तीन लोगों को घायल कर चुका है.
तेंदुए के आतंक की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव पहुंची. विभाग की टीम पिछले दो दिनों से तेंदुओं को पकड़ने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चला है. विभाग ने ग्रामीणों को आश्वस्त भी किया है कि आप लोग घबराइए मत, हम तेंदुओं को पकड़ लेंगे.
ग्राम प्रधान रमेश कुमार सोनकर ने को बताया कि तेंदुओं के आतंक से गांव के लोग खौफ में हैं. हमने इस बारे में वन विभाग को सूचित किया है. विभाग की टीम तेंदुओं को खोजने में लगी हुई है, लेकिन अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है. कल रात में दिखा था, लेकिन वो पकड़ में नहीं आया है. अब जब तक उसे पकड़ नहीं लिया जाता, तब तक गांव के लोगों का डर के साए में रहना स्वाभाविक है. यही नहीं, अब तक इस तेंदुए के हमले से तीन लोग घायल भी हो चुके हैं. ऐसे में पता नहीं कि अब अगला नंबर किसका आ जाए. यही वजह है कि लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
गांव के निवासी कृष्णा प्रसाद बताते हैं कि हम खौफ में हैं. सभी अपने घर में रहते हैं. कोई बाहर नहीं निकलता है. जब से इस तेंदुए के हमले से तीन लोग घायल हुए हैं, तब से लोगों के बीच में यह डर और बढ़ गया है. गांव को पूरी तरह से घेर दिया गया है. वन विभाग की तरफ से उसे पकड़ने की लगातार कोशिश जारी है.
–
एसएचके/केआर
The post first appeared on .
You may also like
पानी की टंकी पर चढ़कर दौसा में महिला-पुरुष ने मचाया बवाल! प्रशासन के फूले हाथ-पैर, इस गंभीर मुद्दे को लेकर टंकी पर चढ़े
Kitchen Hacks: क्या धनिए की पत्तियां फ्रिज में रखने के बाद भी पड़ जाती हैं पीली? तो इन्हे कई दिनों तक ताजा रखने के लिए आजमाएं ये उपाय
टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरे के लिए नया चयन, शमी और सरफराज बाहर
पुलिस कमिश्नरेट में साइबर सपोर्ट सेंटर की शुरुआत
हरिद्वार जिला न्यायालय में पतंजलि आयुर्वेद छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण