Next Story
Newszop

चीन में दुनिया के सबसे गहरे बलुआ पत्थर-प्रकार के औद्योगिक यूरेनियम खनिज की खोज

Send Push

बीजिंग, 19 जुलाई . चीनी परमाणु ऊर्जा एजेंसी के मुताबिक, चीनी विशेषज्ञ दल ने चीन के शिनच्यांग उइगुर स्वायत्त प्रदेश के तारिम बेसिन में 1,820 मीटर जमीन के नीचे दुनिया के सबसे गहरे बलुआ पत्थर-प्रकार के औद्योगिक यूरेनियम खनिज की खोज की है.

इसने बलुआ पत्थर-प्रकार के औद्योगिक यूरेनियम खनिजीकरण की सबसे गहरी खोज का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह दर्शाता है कि चीन के गहरे भू-भाग में बलुआ पत्थर-प्रकार के यूरेनियम संसाधन अन्वेषण में दुनिया में अग्रणी हैं.

यूरेनियम अन्वेषण का उद्देश्य औद्योगिक मूल्य वाले यूरेनियम भंडारों का पता लगाना और उनके संसाधन की मात्रा और विकास की संभावनाओं का आकलन करना है.

औद्योगिक यूरेनियम खनिजीकरण औद्योगिक यूरेनियम भंडारों की खोज का एक प्रत्यक्ष व विश्वसनीय संकेत है. इस बार खोजा गया औद्योगिक यूरेनियम खनिजीकरण चीन में तारिम बेसिन के रेगिस्तानी भीतरी क्षेत्र के रिक्त क्षेत्र में लाल रंग की परत में खोजा गया पहला मोटा औद्योगिक यूरेनियम खनिजीकरण है, जो चीन के सबसे बड़े रेगिस्तानी कवरेज क्षेत्र में ‘खान पूर्वेक्षण’ अंतराल को भरता है.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/

The post चीन में दुनिया के सबसे गहरे बलुआ पत्थर-प्रकार के औद्योगिक यूरेनियम खनिज की खोज first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now