नई दिल्ली, 6 जुलाई . श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने छह नए पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के देश की प्रगति में दिए योगदानों की सराहना की.
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “हमने छह जिलों में पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन किया. आज भाजपा का जो वटवृक्ष देख रहे हैं, यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी की ही देन है. उन्होंने पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश में जाने से बचाया. अनुच्छेद 370 के खिलाफ लड़ाई लड़ी. उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई. उनकी संसद में दी गई स्पीच सभी को सुननी चाहिए.”
उन्होंने कहा, “11 साल बेमिसाल है. हम काम करते हैं. कोरोना काल में बहुत सारे राजनीतिक दल आईसीयू में चले गए थे, लेकिन भाजपा एक ऐसी पार्टी थी, जो उस समय भी काम करती रही. पाकिस्तान से भेजे आतंकियों ने जब हमारे ऊपर हमला किया तब पीएम मोदी ने कहा कि उन्हें कल्पना से भी परे सजा मिलेगी. हमने आतंकियों के घर में घुसकर मारा. भारत अर्थव्यवस्था के मामले में 11वें स्थान पर था, लेकिन आज चौथे स्थान पर है और बहुत ही जल्द तीसरे नंबर पर आने वाला है. 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो वो अशोक रोड स्थित भाजपा कार्यालय में आए थे. जब अमित शाह अध्यक्ष बने तो हमने 727 जिलों में कार्यालय बनाने की योजना बनाई. इसी क्रम में आज 582 जिलों में पार्टी कार्यालय बन चुका है. बीजेपी कार्यालय कॉरपोरेट नहीं है, बल्कि हमारे यहां सप्ताह में 7 दिन 24 घंटे काम होता है.”
जेपी नड्डा ने कहा, “जो भी कार्यकर्ता बीजेपी में है, वह अपने आप को सौभाग्यशाली माने कि वह सही पार्टी में है. दूसरी पार्टी में उनकी आज क्या हालत होती? यह किसी से छिपी नहीं है. आज हम सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खड़ी पार्टी के हिस्से हैं. हमने अनुच्छेद 370 को हटाया. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने 1953 में कहा था कि एक देश में दो निशान और दो संविधान नहीं चलेंगे. 2019 में पीएम मोदी और अमित शाह की रणनीति ने धारा 370 को हटा दिया. राम जन्मभूमि को लेकर कहा था कि अयोध्या में ही राम मंदिर बनाएंगे. पीएम मोदी की अगुवाई में हमने वह करके दिखाया.”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “हमारे नेता प्रधानमंत्री मोदी जी को 24 देशों ने सर्वोच्च सम्मान से नवाजा है. हमारी नजर अब तमिलनाडु और केरल पर है. ओडिशा हमने ले लिया. अब हमारी नजर पश्चिम बंगाल पर है. अब हमारे देश में मोबाइल फोन बन रहे हैं. इंटरनेट कनेक्शन 24 करोड़ था, जो अब 90 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन हो गया है. 1984 दंगों के पीड़ित लोगों को नौकरी तब मिली है, जब हमारी सरकार दिल्ली में बनी. दिल्ली में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है. हरियाणा कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. एमएसपी पर फसल खरीदने वाला देश में पहला राज्य बन गया है. 68 देशों के नेताओं ने बीजेपी के कार्यालय में आ कर बीजेपी को समझने का काम किया है. राजदूतों ने चुनाव के दौरान हमारे यहां पर आकर भाजपा को समझने का काम किया है.”
–
एससीएच/डीएससी
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
बिहार: कटिहार में 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, मंदिर पर पथराव के बाद बिगड़े हालात, मुहर्रम जुलूस के दौरान हुआ था बवाल
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?