New Delhi, 28 अक्टूबर . दिल्ली के वेलकम Police थाने की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है.
27-28 अक्टूबर की मध्यरात्रि को मिली गुप्त सूचना पर इंस्पेक्टर रूपेश खत्री के नेतृत्व में Police दल ने ईदगाह पुलिया, जनता कॉलोनी, वेलकम इलाके में छापा मारा. वहां गांजे की बिक्री करते दो लोगों को पकड़ा गया.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, तलाशी के दौरान Police को उनके पास से 723 ग्राम गांजा और 1,710 रुपए नकद बरामद हुए. गांजा 200 छोटे-छोटे पैकेट में पैक था. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 19 साल के इंतजार और 20 साल के अहमद रजा के रूप में हुई है. इंतजार दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके का रहने वाला है, जबकि अहमद रजा उत्तर प्रदेश के संभल जिले से आता है.
Police ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20, 61 और 85 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूछताछ में दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. उन्होंने बताया कि गांजा बेचकर वे आसानी से पैसे कमाना चाहते थे. Police अब यह पता लगा रही है कि गांजा कहां से आया और इनका सप्लाई चेन किस तक फैला है.
इंस्पेक्टर रूपेश खत्री ने कहा, “हमारी टीम लगातार नशे के कारोबार पर नजर रख रही है. दिल्ली को ड्रग-मुक्त बनाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी.”
उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर कोई ड्रग्स बेचते दिखे तो तुरंत Police को सूचना दें. यह कार्रवाई दिल्ली Police के विशेष अभियान का हिस्सा है, जिसमें नशे को जड़ से खत्म करने पर जोर दिया जा रहा है. पिछले एक महीने में वेलकम इलाके से कई छोटे-बड़े ड्रग पेडलर पकड़े जा चुके हैं. Police का दावा है कि इन गिरफ्तारियों से स्थानीय युवाओं को नशे से बचाने में मदद मिलेगी.
आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जांच आगे भी जारी है और जल्द ही बड़े सप्लायर तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
–
एसएचके/एबीएम
You may also like

शरीरˈ में जाते ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान﹒

न्यूक्लियरˈ बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक

कोलकाताˈ से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप﹒

राजाˈ मानसिंह का वो रहस्यमयी खजाना जिस पर बिगड़ गई थीˈ इंदिरा गांधी की नियत। पाकिस्तान तक पहुंचा था मामला﹒




