चंडीगढ़, 10 जुलाई . हरियाणा के कैथल जिले में एक ही परिवार के तीन बच्चों की तालाब में डूबकर मौत हो गई. तीनों बच्चे रोज की तरह बाकि बच्चों के साथ घर से बाहर खेलने के लिए निकले थे. इस दौरान तीनों बच्चे गंदे पानी के तालाब के पास पहुंच गए. यहां पैर फिसलने से हादसे के शिकार हो गए.
मृतकों की पहचान वंश (6), अक्षय (8) और नमन (9) के रूप में हुई है. हादसे के बाद परिवार सदमे में है. वहीं, आस-पड़ोस में भी लोग शोकाकुल हैं.
पंचायत अधिकारी ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि तीन बच्चे तालाब में डूब गए हैं. बच्चे बारिश के पानी में नहाने गए थे. प्रशासन की ओर से जांच की जा रही है.”
ग्रामीणों ने कहा, “बच्चे रोजाना गांव के बाहर खेलने जाते हैं. कुछ बच्चे सूखे तालाब में खेल रहे थे, लेकिन तीनों गंदे पानी के तालाब के पास चले गए. वहां फिसलन के कारण वे डूब गए. छोटी बहन ने घर आकर बताया, तब गांव वाले दौड़े और बच्चों को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.”
रत्न सिंह ने बताया, “मेरे पोते नहाने गए थे. तालाब में गंदा पानी और गहरा गड्ढा था, जिसमें वे डूब गए.” उन्होंने बताया कि नमन इकलौता बेटा था, उसकी दो बहनें हैं.
बताया जा रहा है कि Wednesday शाम बारिश के बाद बच्चे गांव के बाहर तालाब के पास खेलने गए थे. गांव के करीब 40-50 बच्चे रोजाना वहां खेलने जाते हैं. इस दौरान तीनों बच्चे गंदे पानी के तालाब के पास पहुंच गए, जहां 10 फीट गहरे गड्ढे में उनका पैर फिसल गया और वे डूब गए.
जब बच्चे तालाब से बाहर नहीं निकले, तो उनकी छोटी बहन ने गांव में यह खबर दी. गांव वाले तुरंत मौके पर पहुंचे और बच्चों को तालाब से निकालकर कैथल के जिला नागरिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
–
वीकेयू/एबीएम
The post हरियाणा : तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत first appeared on indias news.
You may also like
अमेरिका की कंपनी के लिए फ्रीलांसिंग कर घर बैठे कमाएं लाखों रुपये, टॉप-5 प्लेटफॉर्म पर मिलेगी जॉब
Kylie Kelce ने Taylor Swift को बताया अपना जादुई सहारा
हैरी कैविल की सुपरमैन वापसी पर सवाल: नई फिल्म में बदलाव
LIC में फिर IPO लाएगी सरकार, लेनदेन की बारीकियों पर काम करेगा विनिवेश विभाग
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे