फर्रुखाबाद, 7 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर को दो पालियों में आयोजित की जाएगी. इसके लिए जिले में 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 6,432 अभ्यर्थी शामिल होंगे.
दोनों पालियों में अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी परीक्षा केंद्रों पर नकलविहीन व शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के लिए निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही परीक्षा में लोक सेवा आयोग की गाइडलाइन का पालन कराने का निर्देश दिया.
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने से बात करते हुए कहा कि 12 अक्टूबर को पीसीएस की परीक्षा दो पालियों में होगी. इसके लिए जिले में 16 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 6,432 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है.
उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी भी बैठक कर चुके हैं. उन्होंने शासन की मंशा के अनुरूप परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर सावधानी बरतने और अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं.
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद तक अभ्यर्थियों को केंद्रों पर प्रवेश दिया जाएगा. गेट पर ही चेकिंग की जाएगी. संस्था के कर्मचारी बायोमीट्रिक करेंगे. परीक्षा के तीन दिन पूर्व केंद्र पर पहुंचकर केंद्र व्यवस्थापक, सह केंद्र व्यवस्थापक और कक्ष निरीक्षक को प्रशिक्षण दिया जाएगा. केंद्रों पर पेयजल, शौचालय व अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति ठीक करा ली जाए.
उन्होंने बताया कि केंद्र के बाहर अभ्यर्थियों के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि जमा कराने की व्यवस्था कराई जाएगी. लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा की निगरानी cctv कैमरों के माध्यम से की जाएगी ताकि पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके. ट्रैफिक Police और Police प्रशासन को भी निर्देश दिए गए हैं जिससे रास्ते में अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
पीवीएल 2025: मुंबई मेटियर्स की लगातार तीसरी जीत, दिल्ली तूफान्स को 3-0 से किया पराजित
छत्तीसगढ़ में डेढ़ माह तक मनाया जाएगा करमा महोत्सव, जनजातीय परंपराओं की झलक बिखेरेंगे नर्तक दल
भाईचारे की भावना को बनाए रखने का प्रतीक है मुड़मा मेला : मंत्री
कांग्रेस ने सीजेआई पर जूता फेकने के विरोध में किया विरोध मार्च
बिहार चुनाव से पहले जेडीयू को बड़ा झटका, विधायक गोपाल मंडल ने आरजेडी जॉइन किया