Mumbai , 29 अक्टूबर . इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 में Wednesday को पीएम मोदी मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव को संबोधित करने जा रहे हैं. पीएम मोदी के संबोधन से पहले कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे प्रतिभागियों ने उनके संबोधन को लेकर उत्साह व्यक्त किया.
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए एक प्रतिभागी चैतन्य ने कहा कि यह आयोजन भव्य तरीके से आयोजित किया गया है, जिसे पूरी दुनिया से समर्थन मिला है.
उन्होंने बताया कि वे सिंगापुर से हैं और इतने बड़े पैमाने पर व्यवस्था देखकर हैरान हैं.
उन्होंने कहा, “पीएम मोदी का संबोधन युवाओं के लिए बहुत प्रेरणादायक होगा.”
एक दूसरे प्रतिभागी कैप्टन इंद्रवीर सोलंकी ने कहा कि मैरिटाइम फैमिली भाग्यशाली है कि इस कार्यक्रम में Prime Minister मोदी की उपस्थिति दर्ज होने जा रही है.
उन्होंने कहा, “हम बहुत भाग्यशाली हैं कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में आ रहे हैं. मैं कहूंगा कि पहली बार, Prime Minister मोदी इनलैंड वॉटर ट्रांसपोर्ट सहित मैरिटाइम इंडस्ट्री को ग्लोबल मैप पर लेकर आएंगे. न केवल मैरिटाइम इंडस्ट्री बल्कि शिपबिल्डिंग में भी तेजी से वृद्धि हो रही है.”
कैप्टन सुदर्शन ने कहा कि इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 वास्तव में महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि Prime Minister मोदी इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
उन्होंने कहा कि Prime Minister मोदी की उपस्थिति इस विशेष कार्यक्रम को और भी खास बना देगी.
पीएम मोदी ‘ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम’ की भी अध्यक्षता करेंगे. इस दौरान वे समुद्री क्षेत्र में हुए सुधारों पर प्रकाश डालेंगे.
इंडिया मैरीटाइम वीक एक बड़ा इवेंट है, जो दुनिया भर के मैरीटाइम एक्सपर्ट्स, इनोवेटर्स और लीडर्स को एक साथ एक मंच पर लाता है. यह आयोजन मैरीटाइम टेक्नोलॉजी में लेटेस्ट एडवांसमेंट्स को दिखाता है और इंडस्ट्री में सहयोग को बढ़ावा देता है.
इससे पहले, पीएम मोदी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, “मैं 29 अक्टूबर को Mumbai में चल रहे इंडिया मैरीटाइम वीक 2025 से जुड़े प्रोग्राम्स में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं. मैं मैरीटाइम लीडर्स कॉन्क्लेव का संबोधन करूंगा और ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम की अध्यक्षता भी करूंगा.”
उन्होंने आगे कहा कि यह आयोजन मैरीटाइम सेक्टर में सहयोग बनाने और इसमें India के सुधारों को उजागर करने के लिए एक शानदार मंच है.
–
एसकेटी/
You may also like

छह वर्षीय बेटे की हत्या करने वाली मां और प्रेमी गिरफ्तार

गोवंश की खाल, हड्डी का कारोबार करने वाले चार हिरासत में

जबलपुरः खवासा के पास शहर के तीन युवा व्यवसायों की सड़क हादसे में मौत

Motorola Edge 70 के नए प्रेस रेंडर्स और EU एनर्जी लेबल लीक, लॉन्च से पहले फीचर्स का खुलासा – Udaipur Kiran Hindi

श्रीकृष्ण के सुदर्शन चक्र से जलकर राख हुई काशी की रहस्यमयी कथा




