पटना, 21 जुलाई . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर तंज किया और कहा कि ‘मेक इन इंडिया नहीं, असेंबल इंडिया कहिए.’ इस पर भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कांग्रेस के 75 सालों में किए गए काम को बताएं.
भाजपा नेता दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 75 सालों में क्या किया, वह अपनी बातें बताएं. प्रधानमंत्री मोदी के 11 साल के कार्यकाल में किए गए विकास के कामों को देश की जनता और पूरी दुनिया जानती है. इसलिए इंसान को अपने काम के बारे में बताना चाहिए. कांग्रेस के शासन में किस तरह का घोटाला और भ्रष्टाचार होता था, यह देश की जनता जानती है.
उन्होंने कहा कि आज डीबीटी के माध्यम से गरीबों का पैसा उनके बैंक खाते में जाता है. राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी ने यह सवाल खड़ा किया था कि जब हम 100 रुपए भेजते हैं तो गरीबों के खाते में मात्र 15 रुपए पहुंचते हैं. आज जो 100 रुपए भेजे जाते हैं तो डीबीटी के माध्यम से 100 का 100 खाताधारक के खाते में पहुंचता है, यह है नया भारत.
वहीं, पूर्व Chief Minister राबड़ी देवी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अस्वस्थ होने के चलते बेटे निशांत कुमार को सीएम बनाने की सलाह दी है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार विकास कर रहा है. प्रदेश आगे बढ़ रहा है. आने वाले समय में नीतीश कुमार का विकास मॉडल मील का पत्थर साबित होगा और बिहार तेजी से आगे बढ़ेगा.
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 243 विधानसभा सीटों के विस्तारक का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. भाजपा में विस्तार योजना बहुत पहले से चली आ रही है. विस्तारक पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता होते हैं. ये कार्यकर्ता बूथ स्तर तक जाकर सशक्तीकरण करते हैं.
–
एएसएच/एबीएम
The post कांग्रेस के 75 सालों में किए गए कामों को बताएं राहुल गांधी : दिलीप जायसवाल appeared first on indias news.
You may also like
पहले की भावुक पोस्ट, फिर हटा ली, 3 साल पहले लव मैरिज करने वाली भारती की कहानी रूला देगी
वाराणसी : करपात्र प्राकट्योत्सव में दीपों की रोशनी से नहाया धर्मसंघ
पुलिस पर कातिलाना हमले के दोषी को तीन वर्ष का कारावास
प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के दौरान भारत और ब्रिटेन सीमा पार आतंकवाद पर विचार साझा करेंगे
आजाद भारत की धधकती ज्वाला चंद्रशेखर आजाद, शहादत और संकल्प ने कायम की मिसाल