Patna, 24 अक्टूबर . राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर एनडीए को घेरा. उन्होंने कहा कि एनडीए ने बिहार को धोखा दिया है. जनता ने मन बना लिया है कि अब हिसाब लिया जाएगा.
राजद प्रवक्ता ने कहा कि 14 नवंबर के बाद बिहार में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की मजबूत Government बनेगी.
महागठबंधन द्वारा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव को Chief Minister पद का चेहरा और वीआईपी नेता मुकेश सहनी को उपChief Minister पद का चेहरा घोषित करने पर मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को अपना Chief Minister मान लिया है. वे जनता की आशा, विश्वास और बिहार का भविष्य हैं. मुकेश सहनी बिहार के अति पिछड़े समाज के बेटे हैं और इस फैसले से राज्य की जनता खुश है.
से बातचीत में तिवारी ने दावा किया कि बिहार की जनता तेजस्वी यादव के चेहरे पर ही वोट डालेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन 243 सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन को टिकट से वंचित कर दिया गया है, तो अल्पसंख्यकों के बारे में वे क्या कहेंगे.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को बिहार की जनता खोज रही है. जनता इसी चुनाव का इंतजार कर रही थी, जब पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बिहार की जनता को एनडीए ने धोखा दिया है. राज्य के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है. बिहार गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है. हर मामले में बिहार पिछड़ गया है. एनडीए ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया.
तेजस्वी यादव की चुनावी जनसभाओं पर तिवारी ने कहा कि 14 नवंबर के बाद तेजस्वी के नेतृत्व में यहां Government बनेगी. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने तय कर दिया है कि हमारे सीएम फेस और डिप्टी सीएम फेस कौन होंगे. लेकिन, एनडीए में सीएम फेस ही नहीं है. तेजस्वी यादव और कांग्रेस ने चुनौती दी थी, उसके बारे में एनडीए बताए. लेकिन, एनडीए सीएम फेस घोषित नहीं कर रहा है.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

Silver Price Falls: 10 दिन में 31000 रुपये सस्ती हुई चांदी... क्या उल्टी गिनती हो गई शुरू या अभी बचा है दम, जानें एक्सपर्ट की राय

'द गर्लफ्रेंड' ट्रेलर: प्यार में कन्फ्यूजन, फिर ब्रेकअप, पिशाचिनी बनने के बाद इश्क के धर्मसंकट में रश्मिका मंदाना

चक्रवात मोन्था के चलते आंध्र प्रदेश में अलर्ट जारी

महाराष्ट्र: महिला डॉक्टर की आत्महत्या पर रेजिडेंट डॉक्टरों का प्रदर्शन, काम के लिए मांगा सुरक्षित माहौल

राजधानी पटना की 6 विधानसभा सीटों की सियासी कहानी, जानिए किसकी स्थिति मजबूत और किसका पलड़ा भारी




